जरूरतमंद लोगों को कंबल दान कर मनाया यूको बैंक ने वार्षिक उत्सव
Date posted: 7 January 2022
नोएडा: भारत सरकार के उपक्रम “यूको बैंक” के 79 वें वार्षिक उत्सव और आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में यूको बैंक की नोएडा सेक्टर तीन स्थित शाखा में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि यूको बैंक के डीजीएम और जोनल हेड श्री सुजॉय दत्ता थे। इस अवसर पर नोएडा शाखा की चीफ मैनेजर स्मिता त्रिवेदी द्वारा डीजीएम सुजॉय दत्ता का एक पर्यावरण-मित्र पौधा देकर स्वागत किया गया।
समारोह में चार दिशाएं प्रकाशन समूह के मनोज शर्मा सहित बैंक के कई सम्मानित ग्राहकों ने शिरकत की। इस मौके पर जोनल हेड सुजॉय दत्ता और चीफ मैनेजर स्मिता त्रिवेदी द्वारा आजकल चल रही भयंकर शीतलहर से प्रभावित करीब 50 गरीब जरूरतमंद लोगों को ऊनी कंबल भी वितरित किये गये।समारोह में बोलते हुए डीजीएम सुजॉय दत्ता ने कहा कि यूको बैंक हमेशा से ही सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं और विशेषतया आजकल चल रही माननीय प्रधानमंत्री मोदीजी की गरीबों, व्यापारियों और उद्यमियों हेतु चल रही अनेक वित्तीय सहायता योजनाओं को लागू करने में तत्परता रखते हुए अग्रणी भूमिका निभाता है।नोएडा शाखा की चीफ मैनेजर स्मिता त्रिवेदी ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में हमारी शाखा द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी पटरी फेरी वालों को ₹10000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई जिससे वह अपना कार्य स्थापित भी कर सकें और उसे सुचारू रूप से चला भी सकें।
इस योजना के तहत जिन लोगों ने अपनी किस्तों का भुगतान निश्चित समय अवधि में कर दिया हैं ऐसे खाताधारकों को इस वर्ष दुगना ऋण प्रदान किया जाएगा।इसी तरह प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत भी खाताधारकों की असमय मृत्यु पर अतिरिक्त बीमा राशि भी प्रदान की गयी।
Facebook Comments