यूजीसी ने जारी की देश के फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची
Date posted: 8 October 2020
नई दिल्ली: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने देश के 24 फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची जारी की है। यूजीसी ने नोटिस जारी करके यह सूचना जारी की है कि देश के कई राज्यों में कई विश्वविद्यालय बिना मान्यता के ही यूजीसी के अधिनियम 1956 का उल्लंघन कर रहे है।
यूजीसी के लिस्ट के मुताबिक दिल्ली में 7, यूपी में 8, कर्नाटक, केरल और महाराष्ट्र में एक-एक, और ओडिशा में पश्चिमी बंगाल में दो-दो विश्वविद्यलाय फर्जी तरीके से चल रहे है। इसके अलावा पुडुचेरी और आंध्रप्रदेश में एक-एक विश्वविद्यालय भी फर्जी तरीके से चल रहे है।
दिल्ली 1. कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज, दिल्ली 2. यूनाइटेड नेशन्स यूनिवर्सिटी, दिल्ली 3. ए.डीआर. सेन्ट्रिक जूरीडीकल यूनिवर्सिटी 4. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, नई दिल्ली 5. वॉकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली 6. विश्वकर्मी ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ एम्प्लायमेंट 7. आध्यात्मिक विश्वविद्याय, रोहिणी, दिल्ली
Facebook Comments