मजदूर वर्ग पर अत्याचार बर्दाश्त के काबिल नहीं: रविंद्र प्रधान

नोएडा:  सफाई मजदूर गरीब उत्थान यूनियन द्वारा सेक्टर 122 नोएडा डूब क्षेत्र में रह रहे मजदूर वर्ग की कुछ मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेने के लिए रविंद्र प्रधान अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे।जहां पर पाया गया कि वहां पर रहने वाले मजदूर वर्ग के साथ अंग्रेजी शासन जैसा अत्याचार चल रहा है जोकि बर्दाश्त के काबिल नहीं है।रविंद्र प्रधान ने मीटिंग करते हुए वहां के मजदूर वर्ग को आश्वासन दिया कि आपके लिए या तो नोएडा प्राधिकरण और यहां के मौजूदा विधायक सांसद आपकी समस्या को 8 दिन के अंदर खत्म कराते हैं तो ठीक है |

नहीं तो आपके लिए सफाई मजदूर गरीब उत्थान यूनियन द्वारा नोएडा प्राधिकरण वह वर्तमान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करके आप को आप की मूलभूत सुविधाएं जैसे कि बिजली पानी राशन कार्ड आदि के लिए संगठन आंदोलन करेगा और इस आंदोलन के जिम्मेदार वर्तमान विधायक वह सांसद होंगे क्योंकि आज पूरे भारत में और उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार को रामराज कहा जाता है परंतु रामराज में आज मेरे मजदूर वर्ग पर जो अत्याचार पाया वह बर्दाश्त के काबिल नहीं है वहां के लोग नोएडा में ना रहकर उनकी हालत ऐसी मिली जिस तरह की एक बाहर के रिफ्यूजी हो के साथ बर्ताव किया जाता है रविंद्र प्रधान ने बताया कि आज भारतवर्ष में माननीय प्रधानमंत्री जी ने भारत की श्रेणी को नंबर वन पर लाने का कार्य करा है परंतु कुछ गद्दार अधिकारी वह भ्रष्ट सिस्टम के चलते मजदूर वर्ग के साथ यह शोषण हो रहा है और उन्होंने पूरी उम्मीद के साथ वहां के वासियों को आश्वासन दिया कि आपकी समस्या का समाधान आने वाले 8 दिन में करा दिया जाएगा और अगर समाधान नहीं होता है |

तो 29 नवंबर से सफाई मजदूर गरीब उत्थान यूनियन सेक्टर 122 डूब क्षेत्र के सभी वासियों को लेकर रोड पर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे और अगर इतने पर भी व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो सफाई मजदूर एक वह वर्ग है जो कि पूरे नोएडा की सफाई व्यवस्था को चलाता है अगर इतने पर भी यहां के मजदूर वर्ग की समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो सफाई मजदूर गरीब उत्थान यूनियन द्वारा संपूर्ण नोएडा का कार्य बंद कर सभी कर्मचारी व डूब क्षेत्र के वासियों के साथ रविंद्र प्रधान आंदोलन करेंगे आज की वार्ता में राज खरे दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष,विकल फौजी युवा कार्यकर्ता,तरुण चौहान युवा कार्यकर्ता,अंकित नोएडा महानगर कोषाध्यक्ष,दीपक संगठन युवा कार्यकर्ता,नेमी चौहान,संतोष चौटाला, राजेंद्र प्रधान,जगरेस मकवाना मौजूद रहे।

Facebook Comments