मेरा परिवार भाजपा परिवार अभियान के तहत मनोज तिवारी ने घर घर जाकर स्टीकर चिपकाए
Date posted: 23 February 2019

नई दिल्ली, 22 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने आज उत्तर पूर्वी दिल्ली क्षेत्र के अंतर्गत शिवाजी पार्क में घर-घर जाकर मेरा परिवार भाजपा परिवार अभियान के तहत लोगों से संपर्क किया और उनके घरों पर स्टिकर लगाए। उन्होंने कई कार्यकर्ताओं के घर जाकर अभियान को सफल बनाने का भी आह्वान किया। वहीं विगत दिनों रेल दुर्घटना में अपने दोनों हाथ और एक पैर गंवा चुके छात्र देवांश का हाल जानने के लिए गुरूतेगबहादुर अस्पताल भी जाए।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री कैलाश जैन, महामंत्री श्री करमवीर चंदेल, मीडिया विभाग के प्रदेश सह प्रमुख श्री आनंद त्रिवेदी, मंडल अध्यक्ष श्री धर्मबीर, नगर निगम पार्षद श्रीमती सुमन लता नागर, श्री बीरेंद्र खंडेलवाल, श्री पुनीत गोयल सहित कई अन्य पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Facebook Comments