‘नीर निर्मल योजना’ के अन्तर्गत 233 निर्माणाधीन योजनाओं में से 214 को पूरा किया गया
Date posted: 18 February 2019
लखनऊ: दिनांक: 18 फरवरी, 2019 उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पेयजल की समस्या से जूझ रहे क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत चालू वित्तीय वर्ष में 320 योजनाओं के सापेक्ष 278 योजनाओं को पूरा किया गया है। इसके लिए चालू वित्तीय वर्ष में 1500 करोड़ रुपये का प्राविधान किया गया था।
ग्राम्य विकास विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार विश्व बैंक पोषित ‘नीर निर्मल योजना’ के अन्तर्गत प्रथम बैच की 233 निर्माणाधीन योजनाओं में से 214 योजनाओं को पूरा किया गया है तथा शेष 19 योजनाओं में से 17 योजनाओं को शीघ्र ही पूरा कर लिया जायेगा।
अन्य दो योजनाओं को दिसम्बर, 2019 तक पूरा किये जाने का लक्ष्य निर्धारित है। वर्ष 2018-19 में विश्व बैंक पोषित द्वितीय बैच की प्रस्तावित 380 योजनाओं में से 312 योजनाओं पर कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है।
राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन योजनाओं में से 75 पाइप पेयजल योजनाओं को पूरा किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए 590.13 करोड़ रुपये की व्यवस्था बजट में की गयी है। गर्मी के मौसम में जल संकट की समस्या के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को अभी से पूरी तैयारी किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
Facebook Comments