किसान आंदोलन की आड़ में, कांग्रेस करवा सकती है दंगे: राजीव रंजन
Date posted: 28 December 2020
पटना: कांग्रेस पर किसान आंदोलन की आड़ में दंगों की साजिश रचने का संदेह जताते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजीव रंजन ने कहा “ नए कृषि कानूनों के विरोध के नाम पर चल रहे किसान आंदोलन से किसानों का मोहभंग होते देख कांग्रेस के नेता पूरी तरह बौखला चुके हैं. कांग्रेस के नेता अब खुलेआम हिंसा और उत्पात मचाने की धमकी देने लगे हैं. लुधियाना से कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने बीते दिनों मोदी सरकार को धमकाते हुए साफ़ कहा है कि एक तारीख के बाद वह लाशों के ढेर लगा देंगे और वह इसके लिए कहीं भी, किसी भी हद तक जा सकते हैं.
अभी तक उनके इस बयान पर कांग्रेस से किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं आने से यह साफ़ है कि बिट्टू को कांग्रेसी आलाकमान का पूरा समर्थन प्राप्त है. ऐसे भी जिस कांग्रेस में गाँधी परिवार की मर्जी के बिना कोई सांस भी नहीं ले सकता, वहां अपने मन से कोई नेता इस तरह का उन्मादी बयान कैसे दे सकता है.”
उन्होंने कहा “ इसमें किसी को भी संदेह नहीं है सीएए की ही तरह, झूठ पर चलाया जा रहा यह आंदोलन पूरी तरह कांग्रेस प्रायोजित है. कांग्रेस की शह पर ही जारी इस आंदोलन में किसानों को मोहरा बना कर खालिस्तान समर्थक और टुकड़े-टुकड़े गैंग अपना एजेंडा चला रहे है. आंदोलन के नाम पर रास्ता बंद कर आम लोगों को तकलीफ देने के साथ-साथ अब मोबाइल टावर आदि को क्षतिग्रस्त करने के मामले भी सामने आने लगे हैं. जिस तरह से धीरे धीरे यह आंदोलन अराजक तत्वों द्वारा हाईजैक किया जा रहा है उससे इस बात की प्रबल संभावना उठने लगी है कि कहीं यह आंदोलन भी हिंसा की राह पर न चला जाए. कांग्रेस यह जान ले कि अगर इस आंदोलन में किसी तरह की हिंसा या उत्पात होता है तो उसकी पूरी जिम्मेवार कांग्रेस पार्टी और उसके नेता ही होंगे.”
Facebook Comments