बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम ठगी करने वाले दो लोग गिरफ्तार

नोएडा:  सेक्टर-16 स्थित सेवेन वंडर्स इमारत में गुरुवार को दो कॉल सेंटर पकड़े गए। फेज-1 थाना पुलिस ने इनके चार संचालकों को गिरफ्तार किया है। एक सेंटर के जरिये बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगा जाता था। दूसरे में शॉपिंग एप के नाम से मैसेज भेजकर लकी ड्रॉ, रिफंड, और चार्ज के बहाने ठगी की जाती थी। दोनों जगह से 16 मोबाइल, दो लेपटॉप, 34 कस्टमर की डाटा शीट बरामद हुई हैं।

फेज-1 पुलिस को गुरुवार को सूचना मिली थी कि सेक्टर-16 स्थित सेवेन वंडर्स इमारत में कुछ युवकों द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी की जा रही है। इस पर पुलिस टीम ने इमारत में छापेमारी की और एक कार्यालय से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस टीम ने छह मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और नौकरी तलाश करने वाले लोगों का डाटा बरामद हुआ है। आरोपियों की पहचान मंडावरा सिकंद्राबाद बुलंदशहर निवासी संदिप शर्मा और नोएडा सेक्टर-12 एच ब्लॉक निवासी जावेद अख्तर के रूप में हुई है।

Facebook Comments