यूनिसेफ ने विज्ञान प्रसार को जन स्वास्थ्य रिपोर्टिंग के लिए क्रिटिकल अपै्रज़ल स्किल्स कोर्स पेश किया।

नई दिल्ली, 31 जनवरी 2019ः यूनिसेफ ने 29 जनवरी 2019 को जन स्वास्थ्य रिपोर्टिंग के लिए क्रिटिकल अपै्रज़ल स्किल्स कोर्स अनुभवी एक्टर श्री विक्रम गौखले की सम्मानित उपस्थिति में भारत सरकार के विज्ञान व तकनीक विभाग, विज्ञान प्रसार को सौंप दिया। यह कोर्स इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसमें विशेष फोकस टीकाकरण पर है जोकि बाल मुत्यु को कम करने वाला सबसे कम कीमत वाला साधन है। यह कोर्स विज्ञान लेखकों,पत्रकारों और फिल्म बनाने वालों के साथ साझा किया गया। ये सब चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में नौंवे नेशनल सांइस फिल्म फेस्टिबल ऑफ इंडिया में उपस्थित थे।
 
इस समारोह की अध्यक्षता स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की असिस्टंट डिप्टी कमिश्नर (मातृत्व स्वास्थ्य), श्रीमती वीणा धवन ने की। विज्ञान व तकनीक विभाग, विज्ञान प्रसार के वैज्ञानिक श्री निमिश कपूर, अमर उजाला के कंन्वर्जन्स संपादक श्री संजय अभिज्ञान, गो न्यूज के संपादक श्री पंकज पचौरी, विज्ञान व स्वास्थ्य विषयों पर फिल्म बनाने वाले और मीडिया से स्वास्थ्य रिर्पोटर समारोह में उपस्थित थे।
 
क्रिटिकल अपै्रज़ल स्किल्स कार्यशाला मीडिया से जन स्वास्थ्य व संबधित मुददों को कवर करने वाले संवाददाताओं को संलगित करती है। ऐसी कार्यशालाओं का उद्वेश्य जन स्वास्थ्य संबधित सूचना की क्रिटिकली अपै्रस जरूरत के वास्ते संपादकीय टीम व उनके अनुभवी परामर्शदाताओं को साक्ष्य आधारित संरचना मुहैया कराना होता है।
 
यूनिसेफ ने ऑक्सर्फोड विश्वविद्यालय, इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ मास कम्युनीकेशन (आईआईएमसी) और रायटर्स फाउंडेशन के साथ मिलकर कामकाजी पत्रकारों, वरिष्ठ संवाददाताओं और मीडिया स्टीडीज के फेक्लटी व छात्रों के लिए क्रिटिकल अपै्रज़ल स्किल्स (कैस) पाठ्यक्रम की संकल्पना की व इसे विकसित किया।
 
कैस पाठ्यक्रम यूके में जन स्वास्थ्य पेशवरों के लिए ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किया जाता है और 2015-16 में इसे भारतीय मीडिया पेशवरों व छात्रों के अनुकूल बनाया गया। 

Facebook Comments