स्कूली शिक्षा में सुधार के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘स्टार्स’ कार्यक्रम को मंजूरी दी
Date posted: 14 October 2020

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को विश्व बैंक द्वारा समर्थित ‘स्टार्स’ परियोजना को मंजूरी दे दी, जो राज्यों को शिक्षा के मामले में सहयोग करेगी। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को यह जानकारी दी।
केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के तहत नई योजना के तौर पर स्टार्स प्रोजेक्ट को शुरू किया जाएगा। कुल छह राज्य इसके दायरे में आएंगे, जिनमें हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, केरल और ओडिशा शामिल हैं।
Facebook Comments