केन्द्रीय मंत्रिमंडल पार्ट थ्री युवा जोश, नई ऊर्जा, अनुभव से भरा: अंकित तिवारी
Date posted: 8 July 2021

पटना: जदयू. के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह को बिहार कोटे से केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने से युवा जदयू. में खुशी की लहर है। इसके अलावे बिहार से मंत्री बने लोजपा कोटे से पशुपति कुमार पारस जी कोे बधाई दिया है। युवा जदयू. के प्रदेश अध्यक्ष अंकित तिवारी ने पार्टी कार्यालय, पटना में युवा जदयू. के सार्थियों को मिठाई व अबीर लगाकर बुधवार को बधाई दी। पूरे पार्टी कार्यालय में हर्ष का माहोल था। उक्त आशय की जानकारी युवा जदयू. नेता सुनील कुमार गुप्ता ने दी।
तिवारी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल पार्ट थ्री युवा जोश, नई ऊर्जा, अनुभव से भरा हुआ है जो देश को नई ऊँचाई पर ले जाएगा। उत्तर प्रदेश काडर के आईएएस अधिकारी आर सी पी सिंह एक कुशल संगठनकर्ता एवं अनुभवी राजनीतिक कार्यशैली से गाॅधी के सपनों का भारत बनाने का काम करेंगे और जनता ने जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी पे विश्वास जताया है। केन्द्र से लेकर राज्य तक अपने अथक प्रयास से उसे पुरा करेंगे।
Facebook Comments