केन्द्रीय पंचायतीराज मंत्री 7 अगस्त को वेबकास्ट के माध्यम से करेंगे संवाद

लखनऊ: पंचायत पुरस्कार, 2020 के अन्तर्गत प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों को पंचायतीराज मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार के अन्तर्गत प्रदेश की 02 जिला पंचायतें, 04 क्षेत्र पंचायतें एवं 29 ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया गया है। इसके अतिरिक्त नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार, ग्राम पंचायत विकास योजना (जी0पी0डी0पी0) पुरस्कार एवं बाल मैत्री ग्राम पंचायत पुरस्कार में क्रमशः 01-01 ग्राम पंचायत को दिनांक 24 अप्रैल, 2020 पंचायतीराज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से पुरस्कृत किया गया है।

यह जानकारी आज यहां पंचायती राज निदेशक, किंजल सिंह ने देते हुए  बताया कि सभी त्रिस्तरीय पंचायतों को प्रोत्साहित करने हेतु पुनः नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय पंचायतीराज मंत्री, भारत सरकार द्वारा दिनांक 07 अगस्त, 2020 (शुक्रवार) को पूर्वान्ह 11ः30 बजे से 01ः30 बजे तक सभी पंचायतों के प्रतिनिधियों (पुरस्कृत पंचायत प्रतिनिधियों सहित) से वेबकास्ट के माध्यम से संवाद करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें सभी पंचायतें प्रतिनिधि अपनी पंचायतों की सफलता की कहानी से अवगत होकर अपनी पंचायतों में उनका अनुसरण करने का प्रयास करेगी।
पंचायतीराज निदेशक ने यह भी बताया कि पंचायतीराज मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जनपद-गोरखपुर के विकास खण्ड-पिपरौली की ग्राम पंचायत-जंगल दीर्घन सिंह के पंचायत प्रतिनिधि से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से बातचीत किये जाने हेतु चयनित की गयी है। उन्होंने बताया कि सभी पंचायत प्रतिनिधियों से वेबकास्ट लिंक-ॅ ebcast.gov.in/mopr  के माध्यम से दिनांक 07 अगस्त, 2020 को पूर्वान्ह 11ः30 बजे से 01ः30 बजे प्रतिभाग करने का अनुरोध किया गया है।

Facebook Comments