केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे बोले- झारखंड में बढ़ेगी अनाज भंडारण क्षमता
Date posted: 22 November 2021
रांची: केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं वितरण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा है कि केंद्र सरकार झारखंड, हिमाचल प्रदेश, केरल और पूर्वोत्तर के राज्यों में अनाज भंडारण क्षमता बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है।
चतरा जिले के इटखोरी, गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट और दुमका में दस-दस हजार मीट्रिक टन क्षमता के विशाल गोदाम (साइलो) बनाये जायेंगे। इटखोरी और पोड़ैयाहाट में बनने वाले गोदामों के लिए टेंडर प्रक्रियाधीन है। दुमका में बनने वाले गोदाम के लिए झारखंड सरकार की ओर से जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है।
Facebook Comments