सड़क सुरक्षा पर अनूठी पहल, आम लोगों के बीच चलाया जागरुकता अभियान
Date posted: 8 March 2022
नोएडा: गौतमबुद्धनगर के नोएडा में एक बार फिर 7X वेलफेयर (7x Welfare) टीम के सदस्य सड़कों पर उतरे और ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा (Road Safety) अभियान चलाया। नोएडा के सेक्टर 59 स्थित मेट्रो स्टेशन के पास 7X वेलफेयर टीम के सदस्यों ने सड़क सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जागरुकता अभियान को पुरजोर तरीके से चलाया। सेक्टर 59 मेट्रो स्टेशन के पास के गांव से रोजाना 15 हजार से ज्यादा लोग आते जाते हैं और सड़क क्रॉस करते हैं। ऐसे में हमेशा दुर्धटना का खतरा बना रहता है। ऐसे में 7X वेलफेयर टीम के सदस्यों ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की मदद की और जागरुकता अभियान को गति दी।
इस खास अभियान में ट्रैफिक पुलिस के ट्रैफिक इंस्पेक्टर सी पी मिश्रा, राकेश कुमार, श्रीपाल, वहा उपस्थित पुलिस कर्मी का सहयोग मिला । साथ अन्य सदस्यों विंग कमांडर बी के बक्शी, श्रेया शर्मा , अंजलि सचदेवा, सुमित दुबे, विकाश झा, राकेश झा ,विक्रम सेठी, आदित्य कुमार,संजीव कुमार, दुर्गा सुब्रह्मण्यम और ब्रजेश शर्मा जैसे लोग मौजूद रहे।
Facebook Comments