यूपी उपचुनाव: CM योगी व स्वतंत्र देव ने घाटमपुर और बांगरमऊ में की जनसभाएं
Date posted: 27 October 2020
लखनऊ: विधान सभा उपचुनाव की जनसभाओं में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कर दिया कि विपक्ष कितनी ही साजिश कर ले उत्तर प्रदेश को विकास की पटरी से उतरने नहीं देंगे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जाति, मजहब से ऊपर उठकर सबका विकास किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जी ने मंगलवार को घाटमपुर और बांगरमऊ में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि लॉकडाउन में गरीबों के लिए खाद्यान्न योजना लागू करना हो या उनके लिए भरण-पोषण भत्ते की व्यवस्था, राज्य सरकार ने हर स्तर पर इंतजाम किया।
गरीबों के खातों में 500 रुपये भेजने की व्यवस्था, किसानों और विधवाओं को आर्थिक मदद देने का काम प्राथमिकता के आधार पर किया गया। करोना काल में जान और जहान दोनों को बचाने का कार्य हम सब ने किया है। पहले बिजली नहीं आती थी। हमने कहा कि 18 घंटे गांवों को बिजली मिलनी ही चाहिए। हम चाहते हैं आने वाले कुछ महीनों में या सालों में ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली मिले। घाटमपुर में पावर स्टेशन स्थापित हो रहा है। आने वाले समय में हम बिजली के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहेंगे। घाटमपुर की बिजली की आवश्यकता लोगों को घाटमपुर से ही पूरी होगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमारी सरकार में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया गया। लोगों को मुफ्त शौचालय, रसोई गैस, आवास दिया गया। पूर्ववर्ती सरकारों के शासन काल में विकास केवल एक परिवार तक सीमित रहता था। आज हम सबका साथ सबका विकास की नीति को लेकर चल रहे है। आज सरकार में सबसे ज्यादा नौजवानों को नौकरी की गारंटी मिल रही है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने आज सुबह 2 लाख 60 हजार पटरी व्यवसायियों को मदद पहुंचाने की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश में गुंडाराज, अराजकता स्वीकार्य नहीं होगी। किसी ने यदि कहीं पर भी कब्जा किया तो कार्रवाई से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि पहले कश्मीर के विषय में पूछते थे कि एक देश में दो निशान और दो संविधान कब हटेंगे। केंद्र सरकार ने धारा 370 व 35ए हटा कर दिखाया। अयोध्या में राम मंदिर बना कर हमने 500 साल की टीस को खत्म किया है। राम मंदिर का निर्माण जो केवल कल्पना बन चुका था, अब वह भी जल्द ही बनकर तैयार होने वाला है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस ने देश और पार्टी को परिवार तक सीमित रखा है और परिवार के बाहर जाने की सोच ही नहीं रखते हैं। लेकिन भाजपा के लिए चैबीस करोड़ की जनता ही परिवार है और जनता के हित के लिए संकल्प लिया है। भारतीय जनता पार्टी में सामान्य कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और सांसद, विधायक बन सकता है। भाजपा का एक सामान्य कार्यकर्ता भी चुनाव लड़ सकता है और घाटमपुर से पार्टी ने एक सामान्य कार्यकर्ता को ही मैदान में उतारा है ।
बांगरमऊ की जनसभा में योगी ने कहा कि पहले एक सरकार कहा करती थी कि वो 100 रुपए भेजती थी तो 10 रुपये लोगो तक पहुंचता था 90 रुपए बिचैलिये खा जाते थे। देश के संसाधनो पर पहला हक एक खास वर्ग का है। अब मोदी जी के राज में सीधा पैसा लोगो के खाते में पहुंच रह है और देश के संसाधनो पर पहला हक गरीबो का है। उन्होंने कहा कि कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए टेक्नोलॉजी का उपयोग करके प्रत्येक मतदाता को स्मार्टफोन के माध्यम से सूचित करें कि वह आने वाले 3 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्रीकांत कटियार को भारी मतों से विजयी बनाएं और घाटमपुर में याद रखना है-कमल निशान उपेंद्र पासवान।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही है, जब तक कोई दवा वैक्सीन नहीं बन जाती है तब तक बचाव का उपाय केवल सावधानी है। परसों ही विजयादशमी पर्व मनाया गया है । हम सबको पर्व और त्योहारों की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए सामान्य दिनचर्या को आगे बढ़ाना है। उन्होंने प्रधानमंत्री के संदेश दो गज दूरी मास्क है जरूरी को भी दोहराया और कोविड गाइडलाइन करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन में हम सब ने कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण किया है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कोरोना से लड़ाई के साथ अपराधियों की सफाई का अभियान भी प्रदेश में तेजी से चल रहा है। पूर्ववर्ती सरकारों में किस तरह जनता में गुण्डों-माफियाओं का आतंक और भय व्याप्त था यह प्रदेश की जनता ने अच्छे से देखा और समझा है। वहीं आज योगी सरकार मंे गुण्डे-माफिया सत्ता के संरक्षण में पाले-पोसे नहीं जाते बल्कि उनपर समयबद्ध रूप से कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाती है। प्रदेश के बड़े-बड़े गुण्डे-माफिया जो हाथों में हथियार लेकर भय और अराजकता का माहौल पैदा करते थे आज उनकी अवैध संपत्तियों पर योगी सरकार का बुलडोजर चल रहा है और योगी सरकार में गुण्डे-माफिया जेल से या तो बाहर नहीं आना चाहते या फिर प्रदेश के अन्दर न आने की तरकीबें खोजते रहते है। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को घाटमपुर व बांगरमऊ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए यह बातें कही।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रत्येक क्षण गरीबों एवं किसानों के लिए समर्पित होकर काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि जिन रेहड़ी पटरी पर काम करने वालों की पूर्व की सरकारों ने कभी सुध नहीं ली। आज कोरोना काल के समय प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत उन्हें ऋण देकर आर्थिक रूप से सशक्त करने का काम हो रहा है।
उन्होंने कहा कि परिश्रमी अन्नदाताओं का विपक्षी दलों की सरकारों के समय उनका शोषण किया जाता था। उनके नाम पर राजनीति कर उनकी भावनाओं के साथ हमेशा खिलवाड़ किया जाता था। लेकिन धानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अब कृषि क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन हो रहे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने किसानों के हितों की रक्षा के साथ-साथ उनके सम्मान की रक्षा में भी कोई कमी नहीं छोड़ी है। किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा योजना, किसान मानधन योजना जैसी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों की फसल से लेकर उनके उत्पादन क्षमता को बढाने, आधार भूत ढांचे का विकास व रोजगार को सुदृढ करने का काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि कृषि सुधार बिल से आज हमारे देश्-प्रदेश का किसान आत्मनिर्भर बनने की ओर कदम बढ़ा रहा है। किसानों के हित में किये जा रहे यह सुधार कुछ लोगों को अच्छे नहीं लग रहे है। बिचैलियों और दलालों पर की गई इस चोट का दर्द हमारे विपक्षी दलों के लोगों को हो रहा है। आज हमारे किसान भाई-बहनों को बिना बिचैलियों के सीधे उनके बैंक खातों में सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है, उनके खेत तक पानी से लेकर बिजली की बेहतर व्यवस्था देने का काम हो रहा है। इन मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ किसानों की आय दोगुनी करने के लिए भी योजनाबद्ध रूप से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी लगातार काम कर रहे है।
Facebook Comments