स्वच्छता अभियान में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य का पुरस्कार यूपी को मिला
Date posted: 4 October 2020
लखनऊ: 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर जल शक्ति विभाग द्वारा आयोजित एक वर्चुअल कार्यक्रम में गरीब कल्याण रोजगार अभियान राज्यों के बीच सामुदायिक स्वच्छता अभियान में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य का पुरस्कार उत्तर प्रदेश को मिला। भारत सरकार के जल मंत्री, गजेन्द्र सिंह शेखावत ने इस समारोह की अध्यक्षता की, जिसमेंजिलों में प्रयागराज और हरदोई जिलों को क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ, जबकि बरेली और अलीगढ़ सभी जिलों में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम और द्वितीय रहे।
पंचायतीराज विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार ये पुरस्कार राज्यों, जिलों, ब्लॉक और ग्राम पंचायतों द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत 1 नवंबर, 2019 से 30 अप्रैल, 2020 तक स्वच्छ सुंदर सामुदायिक शौचालय में, 15 जून से 15 सितंबर 2020 तक सामुदायिक स्वच्छता अभियान में और 8 से 15 अगस्त 2020 तक गंदगी मुक्त भारत स्वच्छ में सराहनीय प्रदर्शन के लिए प्रस्तुत किए गए।
उत्तर प्रदेश की ओर से इस कार्यक्रम में पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, निदेशक पंचायती राज किंजल सिंह और पंचायती राज विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा पुरस्कृत जिलों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।
Facebook Comments