‘आयोगों की जड़ता, पक्षधरता और अराजकता से यूपी हो चुका मुक्त’: CM योगी
Date posted: 3 August 2021

लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले चयन आयोग और बोर्ड भ्रष्टाचार के अड्डे हुआ करते थे। सरकारी नौकरियों की प्रक्रिया कलंकित थी। जातिवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार इस कदर हावी था कि न्यायालय को जांच करानी पड़ी।
युवाओं के हितों पर कुठाराघात होता था, युवा कुंठित थे। लेकिन आज अपने पराए का भेद नहीं है। आयोगों की जड़ता, पक्षधरता और अराजकता की नीति से यूपी मुक्त हो चुका है।
Facebook Comments