UP पंचायत चुनाव: जिला स्तर पर बैठकें आयोजित करेगी भारतीय जनता पार्टी
Date posted: 4 January 2021
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक पार्टी के राज्य मुख्यालय पर सम्पन्न हुई। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी श्री राधा मोहन सिंह की उपस्थिति व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में हुई प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल प्रदेश के सह प्रभारी सुनील ओझा एव संजीव चैरसिया सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे। पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में तय किया गया कि पंचायत चुनाव को लेकर जिला स्तर पर बैठकें आयोजित की जाएगीं।
पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल व प्रदेश सहप्रभारियों सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारियों की मौजूदगी में आगामी 7 से 17 जनवरी तक बैठकें सम्पन्न होगी। इसके साथ ही बैठक में क्षेत्रीय प्रभारी नियुक्त किये गए तथा पार्टी ने स्वामी विवेकानंद जी जयन्ती 12 जनवरी को युवा मोर्चा द्वारा जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने की भी योजना तैयार की है।
पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने कहा कि वैश्विक स्तर पर सर्वें और रिसर्च करने वाली फर्म माॅनिंग कंसल्ट के नवीनतम सर्वेक्षण के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेट अपू्रवल रेटिंग 55 प्रतिशत है जो सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि हम सबके लिए गर्व की बात है कि विश्व में सर्वाधिक लोकप्रिय और देश को सशक्त नेतृत्व देने वाले नरेेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री है। श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र की भाजपा सरकार लगातार गांव, गरीब, किसान के विकास को ध्यान में रखकर काम कर रही है।
प्रदेश प्रभारी ने कहा कि पार्टी के लिए पंचायत चुनाव महत्वपूर्ण है। क्योकि केन्द्र में मोदी सरकार आने के बाद ग्राम पंचायत हो या शहरी निकाय सभी का बजट बढ़ाया गया है, ताकि लोगों को बेहतर सुविधाए मिले और गांवो का भी विकास हो। उन्होंने कहा पंचायत चुनाव में योग्य व कुशल नेतृत्व चुनाव जीतकर आये इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओ को निचले स्तर तक योजनापूर्वक कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृव में भाजपा सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुचाने के संकल्प के साथ काम कर रही है।पंचायत चुनाव में योग्य व कर्मठ लोगो के विजयी होने से गांवों के चहुमुखी के लक्ष्य को गति मिलेगी।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना से गांव, गरीब, किसान के सामाजिक एवं आर्थिक जीवन की खुशहाली का संकल्प लिया है। इस संकल्प की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ईमानदार, निष्ठावान एवं गांव के विकास के लिए संकल्पित लोगों के चुनकर आने से ही पूर्ण सार्थकता प्राप्त होगी। इसलिए पंचायत चुनाव भाजपा की प्राथमिकता है। प्रत्येक व्यक्ति तक शिक्षा, चिकित्सा, आवास, शौचालय, बिजली, पानी, सड़क पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार अहर्निश कार्य कर रही है। मोदी सरकार एवं योगी सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए पार्टी योग्य उम्मीदवारों का चयन करेगी जो अन्त्योदय के विचार को साकार रूप देंगे।
पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री सुनील बंसल ने कहा कि विजय के संकल्प के साथ पार्टी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मंे उतरेगी। पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता मोदी जी और योगी जी की जनकल्याणकारी योजनाओं का संवाहक बनकर जनता के दरबार में पहुंचेगें।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह द्वारा प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर को पश्चिम क्षेत्र, गोविन्द नारायण शुक्ला को प्रदेश मुख्यालय, अश्वनी त्यागी को ब्रज, अमरपाल मौर्य को अवध, सुब्रत पाठक को काशी, अनूप गुप्ता को गोरखपुर, प्रियंका सिंह रावत को कानपुर-बुन्देलखण्ड क्षेत्र का प्रभारी घोषित किया गया।
प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पंचायत चुनाव प्रभारी विजय बहादुर पाठक ने बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अब तक हुए कार्यों का व्यौरा रखा। बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश सह संगठनमंत्री भवानी सिंह व कर्मवीर प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मणआचार्य, पंकज सिंह, कान्ताकर्दम, सलिल विश्नोई, दयाशंकर सिंह, सत्यपाल सिंह सैनी, पद्म सिंह चैधरी, नीलम सोनकर, कमलावती सिंह, प्रकाश पाल, संतोष सिंह, देवेन्द्र सिंह चौधरी, ब्रज बहादुर, सुनीता दयाल, प्रदेश मंत्री त्रयम्बक त्रिपाठी, सुभाष यदुवंश, संजय राय, डा. चन्द्रमोहन सिंह, देवेश कुमार, शंकर गिरि, अंजुला माहौर, अशोक जाटव, प्रांशुदत्त द्विवेदी, मीना चौबे, रामचन्द्र कन्नोजिया, विजय शिवहरे, शंकर लोधी, शकुन्तला चौहान, अनामिका चौधरी, पूनम बजाज, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष कपूर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Facebook Comments