यूपी पुलिस को मिली मुख्तार अंसारी की हिरासत, अब जाएंगे बांदा जेल
Date posted: 6 April 2021

रूपनगर: मऊ से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक एवं गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी को कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप दिया गया। कई जघन्य अपराधों में वांछित अंसारी को पंजाब से सड़क मार्ग के रास्ते से यूपी लाया जा रहा है। उन्हें बांदा जिले की जेल में रखा जाएगा।
उत्तर प्रदेश पुलिस के सौ सशस्त्र जवान सड़क मार्ग से 16 घंटे में लगभग 900 किलोमीटर का सफर तय करके सोमवार को पंजाब की रोपड़ शहर की सेंट्रल जेल में पहुंचे। इन जवानों का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक कर रहे थे। अंसारी को जबरन वसूली और आपराधिक धमकी के मामले में दो साल और दो महीने तक रोपड़ जेल में रखा गया था।
Facebook Comments