महाराष्ट्र में कोरोना के 11,813 नए मामले, अब तक 5,60126 लोग संक्रमित
Date posted: 13 August 2020
मुंबई: महाराष्ट्र में 11,813 नए केस कुल केश की आकड़ा बढ़कर 5,60,126 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। कोविड-19 से 413 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की आकड़ा बढ़कर 19,063 हो गई। विभाग की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार 9,115 मरीज ठीक हो गए।
Facebook Comments