उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने की धान क्रय की समीक्षा
Date posted: 25 November 2020
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री, सूर्य प्रताप शाही ने आज देवरिया में धान क्रय की समीक्षा की। अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 8 लाख कुंतल खरीद का लक्ष्य निर्धारित है, जिसके सापेक्ष अब तक 1.20 लाख कुंतल धान खरीद हुई है। यह भी बताया गया कि निर्धारित क्रय केंद्र के सापेक्ष अवशेष क्रय केंद्र आगामी सोमवार तक शुरू हो जाएंगे।
कृषि मंत्री ने जिलाधिकारी को खरीद का नियमित रूप से अनुश्रवण करने तथा एडीएम व एसडीएम को साप्ताहिक बैठक कर खरीद की प्रगति समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि डीएम, एडीएम व एसडीएम संचालित क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण करें, ताकि किसी भी प्रकार की कोई अनियमितता की संभावना न रहे।
श्री शाही ने धान खरीद से सम्बंधित प्राप्त किसानों की समस्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने तथा किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसानों को फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य अवश्य प्राप्त होना चाहिए तथा किसी भी क्रय केंद्र से घटतौली की शिकायत नहीं प्राप्त होनी चाहिए।
Facebook Comments