रोजाना डेढ़ लाख से ज्यादा कोरोना जांच करने वाला राज्य बना उत्तर प्रदेश
Date posted: 11 September 2020
लखनऊ: अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में 1,50,652 सैम्पल की जांच की गयी, जो अब तक सर्वाधिक हैं उन्होंने बताया कि सरकारी प्रयोगशालाओं में आर0टी0पी0सी0आर0 के माध्यम से 50 हजार से अधिक जांच की गयी। जो देश में सर्वाधिक है, प्रदेश में अब तक कुल 72,17,980 सैम्पल की जांच की गयी है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटंे में कोरोना के संक्रमित 7103 नये मामले आये है तथा कल एक दिन में 5936 मरीज उपचारित हुए है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 67,321 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। प्रदेश में अब तक 2,27,442 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके। प्रदेश में पाजिविटी दर 4.14 प्रतिशत है जो देश के औसत दर 8.44 प्रतिशत से बहुत कम है। उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में 34,920 लोग हैं। अब तक 1,44,147 होम आइसोलेशन में रह चुके हैं जिसमें से 1,09,227 लोग हो आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर स्वस्थ्य हो चुके है।
श्री प्रसाद ने बताया कि ई-संजीवनी के माध्यम से कल एक दिन 2153 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया है। अब तक कुल 70,409 लोगों ने ई-संजीवनी के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श प्राप्त कर चुके है। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप द्वारा 10,62,965 लोगों को अलर्ट किया गया। इस पर स्वास्थ्य विभाग एवं सी0एम0 हेल्प लाइन के माध्यम से जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा अब आॅन डिमाॅड टेस्ट की स्वीकृति भी दे दी गयी हैं यदि कोई व्यक्ति संक्रमित के संपर्क में रहा है तो वह अपनी जांच करा सकता है। यदि किसी व्यक्ति को बाहर जाने के लिए कोविड-19 निगेटिव टेस्ट प्रणाम पत्र के लिए अपनी जांच करा सकता है। एक से अधिक जगह पर जांच कराने के लिए एक ही पहचान पत्र की छायाप्रति देनी अनिवार्य होगी। उन्होंने बताया कि कोविड टेस्ट तथा निजी चिकित्सालयों की दरे निर्धारित कर दी गई है।
पुलिस महानिदेशक विजलेंस द्वारा बताया गया कि विगत कई दिनों से आर0टी0ओ0 कार्यालय शाहजहांपुर में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं दलालांे का बोलबाला एवं कार्यों में आम नागरिकों को हो रही असुविधा की शिकायत निरंतर प्राप्त हो रही थी। सूचना के क्रम में छानबीन कराई गई एवं दिनांक 10 सितम्बर, 2020 को पुलिस अधीक्षक, उ0प्र0 सतर्कता अधिष्ठान, बरेली सेक्टर एवं लखनऊ की टीम तथा शाहजहाॅपुर पुलिस के पुलिस अधीक्षक नगर, नगर मजिस्ट्रेट तथा अन्य कर्मियों के साथ शाहजहांपुर आर0टी0ओ0 कार्यालय में दबिश डाली गयी तो वहां चल रहा दलालों का खेल उजागर हुआ। उन्होंने बताया कि दबिश के दौरान ब्रजेश कुमार पुत्र पन्ना लाल संम्भागीय निरीक्षक प्राविधिक, श्री प्रदीप शर्मा पुत्र श्री स्व0 तेजपाल शर्मा, प्रधान सहायक पंजीकरण एल0एम0वी0 तथा 18 दलाल मौके से गिरफ्तार किये गये। उनके पास से 04 लाख रूपये नकद, 14 मोबाइल फोन, 07 लैपटाॅप, 08 ड्राइविंग लाइसेंस, 46 आर0सी0 एवं अन्य संबधित कागजात को जब्त किया गया है।
इस प्रकरण में मुकदमा अपराध संख्या- 504/2020 धारा-419/420/120बी भा0दं0वि0 एवं 7 व 7ए भ्र0नि0अ0 थाना सिधौली जनपद शाहजहांपुर पर अभियोग पंजीकृत किया गया। उसी के अनुक्रम में 165 सी0आर0पी0सी0 के तहत जिलाधिकारी जनपद शाहजहांपुर/लखनऊ से स्वतंत्र गवाह प्राप्त करके अभियुक्त श्री प्रदीप शर्मा पुत्र स्व0 तेजपाल शर्मा, प्रधान सहायक पंजीकरण एल0एम0वी0 हाल निवासी सूर्या होटल कमरा नं0-3 स्थायी निवास एफ-2084 राजाजीपुरम लखनऊ एवं अभियुक्त बृजेश कुमार पुत्र पन्ना लाल, सम्भागीय निरीक्षक प्रविधिक हाल निवासी मो0 चुनौर थाना सदर बाजार, शाहजहांपुर के घर पर सर्च किया गया जहां से प्राप्त महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं बैंक एकाउण्ट एवं अन्य दस्तावेज की गहराई से छानबीन की जा रही है।
इसी क्रम में घटना स्थल से बरामद कम्प्यूटर, मोबाइल एवं अन्य दस्तावेजों को फारेंसिक जांच हेतु एफ0एस0एल0 भेजने की कार्यवाही की जा रही है एवं रिपोर्ट के आधार पर तद्नुसार उनके विरूद्ध विवेचना की जाएगी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार 20 अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में लेकर न्यायालय मं पेश किया गया तथा प्राप्त दस्तावेजों व अन्य साक्ष्यों की सन्निरीक्षा के पश्चात अभियुक्तगण को पुलिस कस्टडी में लेकर गहन पूछताछ की जाएगी एवं इस पूरे नेटवर्क में और कौन-कौन लोग संलिप्त है के सम्बन्ध में विवेचना करते हुए अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Facebook Comments