उत्तर प्रदेश सरकार चार से दस फरवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन करेगी
Date posted: 4 February 2019
लखनऊः 03 फरवरी, 2019 प्रदेश सरकार आमजन को यातायात नियमों की प्रति जागरूक करने के लिए 4 से 10 फरवरी तक प्रदेश भर में 30वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनायेगी। इसका मुख्य नारा सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा होगा। परिवहन आयुक्त श्री पी0गुरू प्रसाद ने यह जानकारी दी।
परिवहन आयुक्त ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान प्रदेश स्तर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। चार फरवरी के पहले दिन जिला एवं मण्डल स्तर पर मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी की उपस्थिति में इसका उद्घाटन किया जायेगा। साथ ही सीटबेल्ट एवं हेलमेट चेकिंग कार्यक्रम चलाया जायेगा। स्कूलों में छात्रों के बीच निबन्ध एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन तथा चालकों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जायेगा। प्रदूषण जांच के संबंध में भी जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में परिवहन, पुलिस, चिकित्सा, लोक निर्माण, शिक्षा, ग्राम विकास नगर निकाय आदि संबंधित विभागों का समन्वय तथा विभिन्न सामाजिक संस्थानों, मोटर वाहन निर्माताओं, आटोमोबाइल्स डीलर, बस ट्रेक टैक्सी एसोसिएशन, ड्राइविंग एसोसिएशन आदि का भी सहयोग लिया जायेगा।
परिवहन आयुक्त ने बताया कि प्रतिवर्ष देशभर में 1.47 लाख लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गवां देते हैं और इससे कहीं अधिक लोग अपंग हो जाते हंै, जिससे पीड़ित परिवार को जन-धन की अपूरणीय क्षति होती है। इस वर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह ‘सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा’ थीम पर मनाया जायेगा।
Facebook Comments