उत्तर प्रदेश देश का नंबर-1 प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है: स्वतंत्र देव सिंह

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उत्तर प्रदेश को विभिन्न सौगतें देने के लिए देश के यशस्वी व तेजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक आभार जताया। सिंह ने कहा कि जिस उत्तर प्रदेश की कभी देश के पिछड़े राज्यों में गिनती हुआ करती थी आज वो उत्तर प्रदेश देश का नंबर-1 प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 4,737 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास करने पर प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इससे नए भारत में सशक्त उत्तर प्रदेश की परिकल्पना को उड़ान को नये पंख लगेंगे। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के लागू होने से न केवल उत्तर प्रदेश के विकास को गति मिलेगी बल्कि नये आयाम भी खुलेंगे।

श्री सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 75,000 लोगों को अपना आवास होने के सपने को सच करने के लिए भी आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को आज उनके अपने घर की चाबी दी गई है वह चाबी सिर्फ आवास की ही नही उसके अध्यासीयों के विकास सुरक्षा व आत्मसम्मान की भी कुंजी है। उन्होंने कहा कि इन आवासों के साथ महिला स्वाभिमान का भी भाव जुड़ा हुआ है क्योंकि आज जिन आवासों की चाबी सौंपी गई है उसमें 80 प्रतिशत लाभार्थी महिलाएं हैं। उन्होंने कहा कि झुग्गी-झोपड़ी में बसर करने को मजबूर लोगों को पक्के मकान देकर प्रधानमंत्री ने एक बार फिर सिद्ध किया है कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश की सरकार गांव-गरीब, महिला, दलित, पिछड़े, शोषित एवं वंचित सहित समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिन लाभार्थियों को आज आवास दिये गये हैं उन्हें सिर्फ पक्की छत ही नहीं केंद्र व प्रदेश सरकार की कई अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी मिला है। प्रदेश में बड़ी संख्या में लोगोें को पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण दिया गया है जिससे उन्हें अपने छोटे-छोटे व्यापार को आगे बढ़ाने में मदद मिली, महिलाओं को उज्ज्वला योजना का लाभ मिला। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 7 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ मिलना दर्शाता है कि भाजपा के लिए हर वर्ग का कल्याण शीर्ष प्राथमिकता है। श्री सिंह ने कहा कि विकास परियोजनाओं के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इलेक्ट्रिक बसों को भी हरी झंडी दिखाकर उत्तर प्रदेश को पूर्णतः प्रदूषण मुक्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है।

Facebook Comments