उत्तराखंड भ्रातृ मण्डल दिलशाद गार्डन ने गणतंत्र दिवस मनाया
Date posted: 27 January 2019

नई दिल्ली: उत्तराखंड संगम मार्ग दिलशाद गार्डन में उत्तराखंड भ्रातृ मण्डल द्वारा राष्ट्रीय गान के बाद मां भारती को पुष्प अर्पित करते हुए गणतन्त्र दिवस समारोह का शुभारंभ किया, आयोजन में माननीय निगम पार्षद व मंडल संरक्षक वीर सिंह पंवार ने सभी क्षेत्रवासियों को 70वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी, और मण्डल के सराहनीय कार्यो के लिए बधाई दी,
आयोजन में नर्सरी से 12 वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की विभिन्न तरह की प्रतियोगता आयोजित की गई, इस बार मण्डल द्वारा अपनी उत्तरांचली भाषा में बच्चों में ज्ञान प्रतियोगिता करवाई गई, गढ़वाली भाषा में गढ़वाल हितैषिणी सभा दिल्ली के महासचिव पवन मैठाणी जी और विनोद नॉटियाल महासचिव उत्तराखंड भ्रातृमण्डल और कुमाउनी भाषा में मण्डल के संगठन सचिव आर प्रकाश गहतोड़ी ने सहयोग किया ।
मण्डल द्वारा सर्विकल केंसर जागरुकता अभियान के तहत डॉ ममता ठाकुर अपनी टीम के साथ आयोजन स्थल पर आयीं और लगभग 50 से ज्यादा महिलाओं व बालिकाओं का परीक्षण किया, और सबको सर्वाइकल केंसर के लक्षण व बचाव के बारे में जानकारी दी।
मण्डल द्वारा सबके लिए भोजन की ब्यवस्था की गई। मण्डल अध्यक्ष निर्मल सिंह धनोला ने अपनी युवा कर्मठ टीम को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया, साथ ही मण्डल के भवन विस्तारीकरण के लिए उत्तराखंड समाज के सभी समाज सेवी सदस्यों को इस शुभ कार्य के लिए एकजुट होकर इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए संकल्प लेने के लिए आह्वान किया, कार्यक्रम में सभी संस्थापक सदस्यों, व समाज के बुजुर्गों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया, इस उपलक्ष में एम आर शर्मा, जीत सिंह गुसाईं, ख्याली जी, बालक राम थपलियाल , एम एस खत्री, पवन मैठाणी, डॉ सुरेश बंदूनि, शिव सिंह रावत , राजेन्द्र नयाल, राधा कृष्ण उनियाल जी, राकेश बिंजोला, शशि लखेड़ा जी, राम सिंह पुंडीर जी, नरेंद्र रावत, सुनील भण्डारी, रमेश उनियाल जी, सुरेश बिष्ट , श्रीमती मंजू नॉटियाल जी, वीरेंद्र फर्त्याल, सुनील थपलियाल , चमोली आदि लोग उपस्थित थे
Facebook Comments