महाकौथिग मेला में मिलेगा उत्तराखंड की लोक संस्कृति का संगम
Date posted: 17 December 2021
नोएडा: पर्वतीय सास्कृतिक संस्था द्वारा उत्तराखंड वासियों के विराट पारम्परिक लोक कला एंव हस्तशिल्प महाकौथिग मेला इस बार नोएडा स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है।इसी विषय को लेकर संस्था द्वारा नाेएडा के सैक्टर-29 स्थित नोएडा मीड़िया क्लब में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया।कार्यक्रम में मुख्य संयोजक राजेन्द्र चौहान ने प्रेस को संबोधित करते हुये बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी के करकमलों द्वारा होगा और कई गणमान्य अतिथियों के आने की सभांवना है।
बैठक मे महाकोथिग के मुख्य संयोजक राजेन्द्र चौहान, उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोकगायिका कल्पना चौहान, वरिष्ठ सलाहकार आदित्य घिल्डियाल,संरक्षक मंडल के सदस्य पार्षद अनिल राणा, मीडिया प्रभारी रजनी जोशी,अध्यक्ष नरेंद्र बिष्ट,उपाध्यक्ष महेश नेगी,कार्यक्रम संयोजिका इंदिरा चौधरी, महासचिव सौरभ धस्माना, मेला व्यवस्थापक विकास शाह,कोषाध्यक्ष सुबोध थपलियाल, कर्मठ सदस्य सुरेंद्र बिष्ट, प्रशासनिक व्यवस्थापक हरीश असवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
Facebook Comments