उत्तराखण्ड भ्रातृ मण्डल द्वारा दिलशाद गार्डन में उतरैणी मकरैणी पर्व धूमधाम से मनाया गया
Date posted: 16 January 2019
दिलशाद गार्डन: उत्तराखण्ड भ्रातृ मण्डल दिलशाद गार्डन द्वारा आयोजित उतरैणी मकरैणी महोत्सव 2019 का शुभारंभ भगवान बद्रीनाथ मन्दिर से हुआ, क्योंकि यह भगवान बद्रीनाथ मन्दिर दिलशाद गार्डन का स्थपना दिवस है, जिसकी शुरुआत विष्णु सहस्रनाम के दो दिवसीय पाठ से हुई और फिर गढ़वाल भ्रातृ मण्डल दिलशाद गार्डन, बद्रीनाथ मन्दिर समिति, नारायणी विकास संगठन व बद्रीनाथ कीर्तन मंडली के सदस्यों द्वारा एक भव्य कलस यात्रा बद्रीनाथ मन्दिर से आयोजन स्थल डियर पार्क तक निकली गयी जिसमें सभी महिलायें अपने उत्तराखण्ड के पारम्परिक परिधानों में रँगयाली, गलोबन्द, पूँजी व मांगटीका में थी, कार्यक्रम के संयोजक वीरेंद्र नॉटियाल व मातृशक्ति प्रमुख मन्जू नॉटियाल की अगुआई में यह कलस यात्रा पूरे दिलशाद गार्डन व दिलशाद कॉलोनी से होते हुए आयोजन स्थल तक पहुंचा, जैसा कि उत्तरायणी स्नान, दान व यज्ञ का त्योहार है,आयोजन स्थल पर वेदमन्त्रों से हवन किया गया जिसमें 11 जोड़े शामिल हुए, उसके बाद दिलशाद गार्डन क्षेत्र के निगम पार्षद, डिप्टी चेरमैन व उत्तराखण्ड भ्रातृ मण्डल के संरक्षक श्री बीर सिंह पँवार जी ने उत्तराखण्ड संगम मार्ग का नामकरण किया, यह उत्तराखण्ड प्रवासियों को उनके जनप्रतिनिधि द्वारा दी गयी एक सुंदर सौगात है, उद्घघाटन में उत्तराखण्ड भ्रातृमण्डल के संरक्षक श्री एम आर शर्मा जी, अध्यक्ष निर्मल सिंह धनोला जी, महासचिव विनोद नॉटियाल जी, गढ़वाल भ्रातृ मण्डल के अध्यक्ष श्री राजन भट्ट जी, श्री पवन मैठाणी जी, श्री राधा कृष्ण उनियाल उपाध्यक्ष उत्तराखंड भ्रातृ मंडल , श्री जे पी एस नेगी अध्यक्ष बद्रीनाथ मंदिर समिति, श्री राकेश बिंजोला जी, दिनेश नेगी जी, राकेश बुड़ाकोटी, श्री बालक राम थपलियाल , श्री आनंद रावत, श्री राम सिंह पुंडीर , श्री राजेश नेगी , शशि लखेड़ा जी, श्री सुनील थपलियाल, श्री संतोष द्विवेदी, श्री सुनील भण्डारी, डॉ उमेश बेलवाल आदि लोग उपस्थित थे सभी ने भाई बीर सिंह पँवार जी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
उत्तराखण्ड भ्रातृ मण्डल की स्मारिका पर्वत पुत्र का विमोचन श्री रामनिवास गोयल जी व श्री बीर सिंह पँवार जी द्वारा किया गया।
महोत्सव में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने आए, उत्तराखण्ड के सम्मानित पूर्व विधायक श्री मोहन सिंह बिष्ट, दिल्ली सरकार विधानसभा अध्यक्ष श्री राम निवास गोयल जी विवेक विहार के निगम पार्षद श्री संजय गोयल, सीमापुरी की निगम पार्षद श्रीमति मोहनी जीनवाल, आम आदमी पार्टी के श्री हितेश चतुर्वेदी, बहन आतिशी जी, बहन पूजा बडोला , सीमापुरी के पूर्व निगम पार्षद श्री वीर सिंह धिंगान, दिलशाद कॉलोनी की निगम पार्षद श्रीमती इंदिरा झा जी, भाजपा के महामंत्री सिद्धार्थन जी, प्रमुख समाज सेवी डॉ विनोद बछेदी जी, पूर्व मेयर श्री राम नारायण दुबे जी, भाजपा पर्वतीय प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अर्जुन सिंह राणा जी, जिलाध्यक्ष शाहदरा श्री सुरेश शर्मा, जिलाध्यक्ष नवीन शहादरा श्री विनोद सती जी आदि लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया और आयोजकों की भूरि भूरि प्रसंसा की। आयोजन स्थल में दोपहर 12 बजे से खिचड़ी का व आलू पूड़ी का भण्डारा शाम तक चलता रहा।
कार्यक्रम में स्थानीय बच्चों व महिलाओं द्वारा अद्भुत प्रस्तुतियां दी गयी, और उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध गायक कलाकार राहुल सती व उनकी टीम द्वारा कुमाउनी, गड्वाली व जौनसारी लोकगीतों द्वारा लोगों का मन मोह लिया, राहुल सती जी कुमाऊं की पहली लोकगायिका स्वर्गीय श्रीमती कबूतरी जी के “पहाड़ो ठन्डो पानी सुनी कति मीठी बानी छोड़नी नि लागनी” गाकर जहां कबूतरी जी को श्रद्धांजलि दी वहीं पहाड़ की तरफ वापस जाने का भी आह्वान किया।
कार्यक्रम के समापन पर उत्तराखण्ड भ्रातृ मण्डल अध्यक्ष श्री निर्मल सिंह धनोला, महासचिव श्री विनोद नॉटियाल, संगठन सचिव श्री आर प्रकाश गहतोड़ी ने अपनी युवा व कर्मठ टीम को अपने निगम पार्षद श्री बीर सिंह पँवार, संरक्षक श्री एम आर शर्मा जी, अध्यक्ष गढ़वाल भ्रातृ मण्डल श्री राजन भट्ट के हाथों स्मृति चिन्ह भी बंटवाए और सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया।
Facebook Comments