मध्य प्रदेश में 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए टीकाकरण टला
Date posted: 30 April 2021
भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण के अभियान के तहत एक मई से 18 वर्ष की आयु और उससे अधिक के लोगों का टीकाकरण किया जाना था मगर यह अभियान फिलहाल टल गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों का कोरोना वैक्सीनेशन अभियान प्रारंभ किया जाना था, परंतु वैक्सीन निमार्ता कंपनियों से वैक्सीन प्राप्त नहीं होने के कारण यह अभियान एक मई से प्रारंभ नहीं किया जा सकेगा। प्रदेश में तीन मई को वैक्सीन के डोज मिलने की संभावना है, उसके बाद ही वैक्सीनेशन कार्य शुरू होने के आसार हैं।
Facebook Comments