टीकाकरण से कोरोना संक्रमण एवं मौत दोनों पर नियंत्रण: डॉ. प्रेम कुमार
Date posted: 1 May 2021
पटना: कोरोना की चेन तोड़ने के लिए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करना ही कारगर उपाय होगा ।इसके लिए टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाकर हर महीने कम से कम 10 करोड़ लोगों के लगाने का लक्ष्य तय कर के 100% लोगों को टीका लगाना तब ही जल्द से जल्द संभव ।इसी कड़ी में भारत सरकार ने 1 मई से देश के सभी बयस्कों को कोरोना टीका लगाने का फैसला किया है ,जो शुरु हो चुका है ।
कोरोना चेन को तोड़ने हेतु 18 से 44 वर्ष की आबादी जो लगभग 85 करोड़ के आसपास है को वैक्सीनेट करने का काम शुरू किया गया है ।इंग्लैंड के एक उदाहरण से समझ सकते हैं इंग्लैंड में अब तक लगभग- लगभग लोगों को कोरोना टीकाकरण हो गया ।इंग्लैंड में 610 लोगों में, एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिल रहा है ।विशेषज्ञों का मानना है सख्ती से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ,जहां तक संभव हो वर्क फॉर होम, स्कूलों की बंदी, मास्क और सफल टीकाकरण अभियान से संक्रमण को कमजोर किया गया है एवं कोरोना चेन को तोड़ा गया । पब्लिक हेल्थ ऑफ इंग्लैंड के ताजा डाटा के मुताबिक टीकाकरण ने हॉस्पिटलाइजेशन और कोरोना से होने वाली मौत को 80 प्रतिशत तक कम हुई है ।टीकाकरण के वजह से बिना लक्षण वाले संक्रमण में 70% और सिंप्टोमेटिक संकरण में 90% की कमी आई है ।
महामारी शुरू होने से लेकर अब तक ब्रिटेन में कोरोना वायरस ने 1,27,387 लोगों की मौत हो चुकी है और 43,98,031लोग संक्रमित हो चुके थे।अब तो संक्रमितों कुल संख्या मात्र 99,228 में से 1,879 लोग ही अस्पताल में भर्ती हैं ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की ,”जहां है ,वहीं रहे “वाली अपील पर देश की जनता अनुशासन दिखाती है तो इससे कोरोना से लड़ाई का पूरा दृश्य ही बदल सकता है ।इतना ही नही, सबसे बड़ा सहयोग तो हम यह कर ही सकते हैं- जब जरूरी हो तभी घर से निकले ,ताकि कोरोना की चपेट में न आए ।हम बीमार नहीं होगे तो, हमारा परिवार भी सुरक्षित रहेगा।एक परिवार के चार सदस्य होते हैं अगर इतनी बड़ी आबादी को संक्रमण होने से आसानी से रोक सकते हैं ।इस तरह से हम चरमरा रहे अपने हेल्थ सिस्टम को आसानी से राहत पहुंचा सकेंगे ।
Facebook Comments