विदेशों को वैक्सीन करदाताओं के पैसे से उपलब्ध नहीं कराया गया है: हर्षवर्धन
Date posted: 17 March 2021
नई दिल्ली: विदेशी को भेजी जा रही वैक्सीन पर भारतीय करदाताओं का पैसा खर्च नहीं किया जा रहा है, साथ ही वैक्सीन डोज के उपयोग को लेकर भी उन्ही मानदंडों का उपयोग किया जा रहा है, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बनाए हैं। यह बात केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने मंगलवार को राज्यसभा में कही। राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा, “वैक्सीन डोज के उपयोग में एक स्वस्थ संतुलन बनाकर रखा जा रहा है।
कल 30 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दिया गया और अब तक 3 करोड़ लोगों को वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं। वैक्सीन का उपयोग विश्व स्वास्थ्य संगठन और अन्य अंतरराष्ट्रीय मानकों द्वारा तय किए गए नियमों के अनुसार ही किया जा रहा है। यह कई दिनों तक चलने वाली प्रक्रिया है और इसके तहत प्राथमिकता वाले समूहों में से कोई भी व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन कराके कभी भी वैक्सीन ले सकता है। यह वैक्सीन सरकारी अस्पतालों में निशुल्क और निजी अस्पतालों में केवल 250 रुपये में लगाया जा रहा है।”
Facebook Comments