पवित्र श्रावण मास में वास्तुचार्या साक्षी कसाना ने की शिव आराधना अनुष्ठान
Date posted: 19 August 2021
नोएडा: आचार्य डॉ राजेश ओझा के आशीर्वाद से श्री सनातन धर्म शिव मंदिर के प्रांगण में चौधरी देवराज कसाना और वास्तु आचार्या साक्षी कसाना ने अपने पुत्र दिव्यांश कसाना, पुत्री विनीता कसाना के साथ भगवती डिवाइन फेडरेशन के तत्वाधान में सावन मास में विश्व कल्याण व देश कल्याण की भावना से 21 दिन का शिव आराधना अनुष्ठान का आनलाईन आयोजन किया।
जिसमें प्रतिदिन शाम 5:00 बजे प्रदोष काल के समय भगवान शिव के निमित्त रुद्राष्टकम और शिव पंचाक्षरी स्तोत्र का पाठ किया गया। कल 16 अगस्त श्रावण मास के अंतिम सोमवार और मासिक दुर्गा अष्टमी के शुभ दिवस पर श्री सनातन धर्म शिव मंदिर बाबरपुर में विश्वविख्यात ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ आचार्य डॉक्टर राजेश ओझा,आदरणीय पंडित सुनील ओझा के शुभ करकमलों द्वारा देवों के देव महादेव भगवान शिव के निमित्त महा रुद्राभिषेक के साथ हमारा यह अनुष्ठान संपन्न हुआ।कार्यक्रम में वास्तु आचार्या साक्षी कसाना ने उन सभी लोगों को धन्यवाद किया जो शिव आराधना अनुष्ठान में प्रतिदिन 21 दिन तक ऑनलाइन जूम पर जुड़े रहे और कहा कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी पर भगवान शिव और मां भगवती की कृपा दृष्टि सदैव ही बनी रहे।
वे अपने परिवार के साथ सुखी स्वस्थ,संपन्न रहें और अपने सनातन संस्कृति को बढ़ाने में ऐसे ही अपना सहयोग देते रहें।भगवान शिव से प्रार्थना है कि एक बार फिर से हमारा देश, सनातन संस्कृति विश्व गुरु का स्थान प्राप्त करें।उसके बाद उन विद्वानजनों और कर्मकांड के विद्वान पंडितों का धन्यवाद किया जिन्होंने निस्वार्थ भाव से प्रतिदिन अपने व्यस्तता में से समय निकालकर भगवान शिव के निमित्त पाठ किया।उन्होंने बताया कि विश्व विख्यात आचार्य डॉ राजेश ओझा, पंडित सुनील ओझा, प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ से पंडित कपिल भट्ट , महाकाल उज्जैन अनुष्ठान केंद्र से पंडित कविजीत उपाध्याय, कर्म कांड के विद्वान आचार्य पंडित विष्णु शर्मा,पंडित योगेश तिवारी, आचार्य संदीप कौशिक,ज्योतिष गुरु पंडित ज्ञानेश, पंडित विजय तिवारी, आचार्य गणेश दुबे, पंडित भवानी शंकर, पंडित दिनेश चतुर्वेदी ,पंडित राधेश्याम शास्त्री , ज्योतिषाचार्य शंभूनाथ आदि विद्वानजनों ने कार्यक्रम सफल बनाया।
वही दूसरी तरफ हमारी मात्र शक्ति विशेष रुप से मां विश्वरूपा शिवसाधिका का और आचार्या पंडित प्रेमलता ,ज्योतिषाचार्या अनुपमा भिंडर, ज्योतिषाचार्या साधना अग्रवाल, ज्योतिषाचार्या मीना सालवान ,बहन राखी सिंघल, बहन सुनीता कौशिक , डॉ कल्पना धीमान, बहन रेखा गुर्जर, बहन नूतन भाटी , बहन सुनीता खटाना, बहन कृष्णा खटाना शास्त्री, सीमा कसाना , सुमन कसाना,सुगन राणा आदि विद्वान बहनों का कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान रहा।इस कार्यक्रम में ज्योतिषाचार्य मुकेश नारंग, ज्योतिषाचार्य भारत भूषण, भाई रमन भटनागर, ASI भाई यादराम,भगवती डिवाइन फेडरेशन और समस्त कसाना परिवार मौजूद रहा।
Facebook Comments