प्राधिकरण और पुलिस से परेशान वेंडर्स ने प्राधिकरण पर प्रदर्शन प्रदर्शन
Date posted: 14 October 2020

नोएडा: सेक्टर 4 नोएडा दैनिक बाजार- मंडी/ हरौला के पथ विक्रेताओं ने नोएडा प्राधिकरण और पुलिस से परेशान रेहड़ी पटरी फुटपाथ के दुकानदारों ने वेंडिंग जोन प्रक्रिया में सब को सम्मिलित करने सहित कई मांगो को लेकर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय सेक्टर 6 नोएडा पर पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन गौतम बुध नगर संबंध- सी. आई. टी. यू. के बैनर तले सीटू जिलाध्यक्ष व पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन गौतम बुध नगर के महामंत्री कॉमरेड गंगेश्वर दत्त शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा अथॉरिटी और वरिष्ठ प्रबंधक वर्क सर्किल संख्या- 1 नोएडा प्राधिकरण को संबोधित ज्ञापन दिया।
दिए गए ज्ञापन में मांग किया गया है कि सेक्टर- 4, नोएडा में नाले के ऊपर बनाए गए वेंडिंग जोन में वहां पर पहले से कार्यरत पुराने स्थाई वेंडर्स का मौके पर सर्वे सत्यापन कर लाइसेंस देकर पहले उन्हें जगह दी जाए और जगह बचती है तो दूसरी जगह के वेंडर्स को जगह आवंटित की जाए या उक्त वेंडिंग जोन का विस्तार कर सबको उक्त वेंडिंग जोन में ही समायोजित किया जाए।
साथ ही नोएडा शहर के सभी वेंडर्स के आवेदन लेकर उन्हें उनके कार्यस्थल पर ही जगह दी जाए यदि कोई वेंडर्स गलत जगह पर है तो उसे उसके कार्यस्थल के 50- 100 मीटर के दायरे में ही सही जगह पर बैठा दिया जाए। धरना स्थल पर ज्ञापन लेने के लिए पहुंचे नोएडा अथॉरिटी के ओएसडी इंदु प्रकाश जी व वर्क सर्किल एक के वरिष्ठ प्रबंधक सौदान सिंह ने वेंडर्स की समस्याओं को ध्यान से सुना और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया और कहा कि ऑनलाइन फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है और प्राप्त होने वाले आवेदनों का सत्यापन कराकर उन्हें उनके कार्यस्थल या उसके आसपास ही जगह आवंटित करने का आगे प्रयास किया जाएगा साथ ही वेंडिंग जोन में सभी मूलभूत जन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
नोएडा अथॉरिटी पर हुए प्रदर्शन को सीटू नेता पूनम देवी, गंगेश्वर दत्त शर्मा, भरत डेंजर, रामसागर, मदन प्रसाद, विनोद कुमार, पथ विक्रेता यूनियन के नेता व वेंडर रामेश्वर स्वामी, मंजू राय, राम सरोज, विजय गुप्ता, धर्मेंद्र सोनी, रमाशंकर पाल, किशन गुप्ता, बृजेश कुमार, शांति देवी, अनीता गुप्ता, गीता देवी, बृजेश पंडित, सनी गुप्ता आदि ने संबोधित किया।
Facebook Comments