नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ 2 सितंबर को वेंडर्स करेंगे विरोध प्रदर्शन
Date posted: 1 September 2020
नोएडा: वेंडिंग जोन में व्याप्त अनियमितताओं के खिलाफ सेक्टर 59 नोएडा मामूरा मंडी के दुकानदार 2 सितंबर 2020 को दोपहर 12:00 बजे नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल-5 सेक्टर 20 नोएडा कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर मांगो/ समस्याओं का ज्ञापन देंगे।
प्रदर्शन के बारे में जानकारी देते हुए पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन सीटू के महामंत्री गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी वेंडर्स की समस्याओं और उनकी पीड़ा को नहीं सुन रहे हैं, सेक्टर 59 नोएडा मंडी के दुकानदारों की समस्याओं पर यूनियन/ वेंडर्स द्वारा दर्जनों ज्ञापन अधिकारियों को दिए गए हैं लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है उन्होंने कहा कि सेक्टर 59 मामूरा मंडी में जहां पर वेंडिंग जोन बनाया गया है वह दुकान लगाने लायक जगह नहीं है उबड़- खाबड़ जगह है और जगह-जगह गंदा पानी भरा रहता है तथा बरसात में तो पूरा वेंडिंग जोन पानी में डूब जाता है और कई दिन तक दुकानदार दुकान नहीं लगा पाते हैं तथा अनेकों वेंडर्स को गलत जगह आवंटित कर दी गई है तथा अनेकों वेंडर्स का अभी तक सर्वे भी नहीं किया गया है उन्होंने नोएडा प्राधिकरण से मांग किया कि वेंडिंग जोन में नाली चबूतरा आदि का तुरंत निर्माण कराया जाए तथा जिन का सर्वे नहीं हुआ है उनका सर्वे का लाइसेंस दिए जाएं तथा जिन को गलत तरीके से जगह आवंटन किया गया है उसे ठीक किया जाए साथ ही जो दुकानदार वर्ष 2018 में आवेदन नहीं कर पाए थे उनके आवेदन लेने की तिथि घोषित की जाए यदि उपरोक्त समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल-5, सेक्टर 20 नोएडा पर 2 सितंबर 2020 को विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा।
Facebook Comments