ग्राम विकास संगठन ने गांव बरौला की समस्याओं से नोएडा विधायक को कराया अवगत
Date posted: 20 September 2021
नौएडा: ग्राम विकास संगठन व युवा विकास समिति बरौला के अध्यक्ष कर्मवीर गुर्जर के नेतृत्व मे गाँव बरौला की रोड, सीवर,बारातघर व अन्य समस्याओ को लेकर ग्रामीण माननीय पकज सिंह विधायक नौएडा से मुलाकात की गई।समिति के अध्यक्ष कर्मवीर गुर्जर ने विधायक जी को अवगत कराया के गाँव बरौला मे सीवर लाइनो को पडे 20,22 साल हो चुके है जनसंख्या बढ़ने व लाइने बहुत पुरानी होने की वजह से लाइन पूरी तरह ब्लोक हो चुकी है जिसकी वजह से हमेशा गाँव की 90% गलियो मे ओवर फ्लो होता है जिससे गाँव मे हमेशा बीमारिया फैली रहती है।
आगे बताया कि गाँव मे काफी जगह बिजली के पोल न होना एक ओर बड़ी समस्या है।सरकारी अस्पताल की तरफ एक टीन सेड नुमा बारातघर है जो की चारो तरफ से खुला है अगर किसी के बच्चे की शादी मे बारिश या आधी आ जाती है तो परिवार के लिए बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है। इसलिए इस बारातघर को लेंटर डलवाकर सुनिश्चित तरीके से बनवाया जाए। जिससे यहा आस पास रह रहे करीब 15,16 हजार लोग इस बारातघर मे अपने बच्चो की शादी-ब्याह अच्छे से सम्पन्न कर सकेंगे।
विधायक ने पूरा आश्वासन दिया व साथ ही साथ सम्बन्धित अधिकारियो को निरीक्षण के लिए गाँव मे भेजा गया है।अधिकारियो ने समस्याओ का जल्द समाधान करने की बात कही है। इस मौके पर समिति व संगठन से सत्यवीर गुर्जर,चौ. रणसिंह,योगेश बैसोया,सिन्दे गुर्जर, शंकर बैसोया,रविन्द्र राठी,गुड्डू पंडित,वंश बैसोया, मौजूद रहे।
Facebook Comments