नोएडा आपके द्वार कार्यक्रम का ग्राम वासियों ने किया बहिष्कार

नोएडा: नोएडा आपके द्वार कार्यक्रम का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर बादौली गांव के लोगों ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को वापस लौटा दिया। तीन महीने पहले भी यहां के ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम को आयोजित नहीं होने दिया था।समस्याओं के समाधान के लिए नोएडा प्राधिकरण गांवों व सेक्टरों में नोएडा आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित करा रहा है। गांवों में सितंबर से और सेक्टरों में इस कार्यक्रम की शुरुआत नवंबर से हुई थी।

वहीं क्षेत्र के किसान मांगें पूरी नहीं होने पर तीन महीने से नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के सामने धरने पर बैठे हैं। धरने पर बैठे किसानों की समस्याओं का समाधान न होने व गांवों में जरूरी विकास कार्य नहीं कराने पर ग्रामीणों में प्राधिकरण के प्रति विरोध है। इसी क्रम में गुरुवार को बादौली गांव में नोएडा आपके द्वार कार्यक्रम होना था लेकिन अधिकारियों के पहुंचते ही ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया। अधिकारियों को वापस लौटना पड़ा।

Facebook Comments