जलशक्ति मंत्री ने रामनवमी पर प्रदेशवासियों को दी हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डा. महेन्द्र सिंह ने रामनवमी के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है। रामनवमी के पूर्व संध्या पर जारी एक शुभकामना संदेश में डा0 महेन्द्र सिंह ने कहा है कि रामनवमी का त्यौहार हमारी गौरवशाली परम्परा एवं समृद्धि विरासत का प्रतीक है। धर्म शास्त्रों के अनुसार इस दिन भगवान श्रीराम जी का जन्म हुआ था। इसलिए इस शुभ तिथि को भक्तगण अत्यंत पवित्र मानकर इसे रामनवमी के रूप में मनाते है।
भगवान श्रीराम धरती पर व्याप्त अत्याचार एवं अनाचार को समाप्त करने के लिए भगवान विष्णु के अवतार के रूप में अवतरित हुए थे। उनका लौकिक जीवन लोकमर्यादा, त्याग एवं धर्म की स्थापना के लिए जाना जाता है। इसलिए उन्हें मर्यादा पुरूषोत्तम भी कहा जाता है। श्रीरामचन्द्र जी को आराध्य के रूप में पूजा की जाती है।

डा0 महेन्द्र सिंह ने रामनवमी के अवसर पर भगवान श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील करते हुए इस त्यौहार को कोरोना प्रोटोकाल का अनुपालन करते हए श्रद्धा के साथ मनाने की अपील की है। राज्यमंत्री जलशक्ति बी0एस0 औलख ने भी रामनवमी के पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

Facebook Comments