स्वच्छ ग्राम, स्वच्छ नोएडा पर वेबिनार आयोजित

नोएडा:  नोएडा को स्वच्छता के पैमाने में उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त होने के बाद आज  यहाँ ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिनिधियों का एक  स्वच्छता सम्बन्धी वेबिनार आयोजित किया गया जिसके मुख्य वक्त अंबिकापुर , छत्तीसगढ़ की दशा और दिशा बदलने वाले प्रवीण नायक रहे , इसके आलावा सेक्टर 47 को बिना प्राधिकरण की मदद के मॉडल सेक्टर बनाने वाली मधु शरण ने भी अपनी बात रखी।

इस दौरान कार्यक्रम का संचालन  ग्राम प्रधान संगठन की अध्यक्षा विमलेश शर्मा ने किया जिन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता की स्तिथि को अभी भी चिंताजनक बताया और कहा के नॉएडा प्राधिकरण द्वारा ग्रामीण  क्षेत्रों के साथ भेदभाव स्वच्छता के क्षेत्र में भी किआ जा रहा है , ऐसे में हमें स्वच्छता के नए आयाम तलाशने होंगे।
नोवरा अध्यक्ष रंजन तोमर ने कहा के नोएडा प्राधिकरण द्वारा डोर टू डोर कूड़े का संग्रह करना अपने आप में एक क्रन्तिकारी कदम है और नोवरा उसकी प्रशंशा करती है लेकिन आज भी सूखा और गीला कचरा अलग अलग करने सम्बन्धी कार्यशाला अथवा प्रशिक्षण ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को नहीं दी गई है जबकि आबादी घनत्व ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत ज़्यादा है जिसके कारण समस्याएं बढ़ती जा रही हैं।
ग्राम विकास समिति , मोरना के अध्यक्ष श्री राजकुमार मोरना ने अपने गाँव और सेक्टर के बीच प्राधिकरण द्वारा कूड़ा निस्तारण में हो रहे भेदभाव की बात उठाई , इसके आलावा कई गाँव के लोगों ने अपनी अपनी समस्याएं रखी।
इन सबके बाद प्रवीण नायक ने कहा के ग्रामीण क्षेत्र हों या सेक्टर अथवा चौधरी चरण सिंह जैसा विश्वविद्यालय ,सभी जगह कूड़े को स्वयं निस्तारित करने का भी प्लांट लगाया जा सकता है जो बेहद सरल है , और जिसकी तकनीकी मदद के लिए वह और उनकी टीम हमेशा तैयार हैं , उन्होंने यह भी कहा के नॉएडा प्राधिकरण के मॉडल में कूड़ा उठाने वाली कंपनी को प्राधिकरण पैसे देता है जबकि इंदौर जैसे शहर में कूड़ा उठाने वाली कंपनी उस कूड़े से पैसा कमा कर निगम को देती है , इसके साथ ही एक वाजिब फीस क्षेत्रवासियों से वसूली जाती है जिसके कारण वह इससे जुड़ाव महसूस करते हैं और अपनी ज़िम्मेदारी समझते हैं।
नोएडा प्राधिकरण द्वारा सम्मान प्राप्त सेक्टर 47 निवासी मधु शरण जी द्वारा यह कहा गया के प्रवीण नायक की देख रेख में उनके सेक्टर द्वारा कूड़ा निस्तारण की  अपना एक अलग ही प्रणाली विकसित की है और उनके सेक्टर से थोड़ा सा भी कूड़ा प्राधिकरण द्वारा नहीं उठाया जाता बल्कि वहीँ निस्तारित कर दिया जाता है।  इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रवासी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Facebook Comments