पश्चिम बंगाल सरकार कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हर मानक पर फेल है: मयुख
Date posted: 13 May 2020

पटना: भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी डॉo संजय मयुख और बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉo निखिल आनंद ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि पश्चिम बंगाल सरकार कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हर मानक पर फेल है। केंद्र सरकार के द्वारा उपलब्ध कराये गए सहयोग एवं संसाधनों का समुचित उपयोग करने में पश्चिम बंगाल विफल रहा है। कोरोना के प्रसार को रोकने में बुरी तरह असफल ममता बनर्जी सरकार ने अपना चेहरा बचाने के लिए छुपाने के लिए तथ्यों एवं आकड़ों से खिलवाड़ करना शुरू कर दिया है। कोरोना को रोकने में पश्चिम बंगाल की विफलता के कारण बिहार सहित सभी पड़ोसी राज्यों को सचेत रहने की जरूरत है।
डॉo संजय मयूख और डॉo निखिल आनंद ने बिहार सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना को परास्त करने में पूरे मनोयोग से जुटी बिहार की सरकार अप्रवासी बिहारियों की जाँच- स्क्रीनिंग एवं कोरेंटाईन व्यवस्था को बेहतरीन तरीके से संचालित कर रही है। यही कारण है कि बाहर से आने वाले अप्रवासियों की जाँच में अनेकों कोरोना पॉजिटिव का पता चल सका है। कोरोना के खिलाफ किसी राज्य का अकेला संघर्ष नहीं है बल्कि देश के सभी राज्यों की समेकित लड़ाई है। इस लड़ाई में जाति- धर्म एवं क्षेत्रवाद की भावना से उपर उठकर सभी को सहयोग करना होगा।
Facebook Comments