गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर शिक्षा विभाग कब करेगा कार्यवाही
Date posted: 24 February 2022
नोएडा: जिले में बच्चों के भविष्य को अंधकार में रख कर गैर मान्यता प्राप्त स्कूल परिजनों की गाढ़ी कमाई को लूट रहे हैं।वही शासन आदेशों की निरंतर अवहेलना करते नजर आ रहे है।आपको ज्ञात होगा कि कुछ समय पूर्व ऐसे ही फर्जी स्कूल की दीवार गिरने से बच्चों की मौत हो गई थी।
जिसमें जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग को सख्त निर्देश दिए गए थे कि ऐसे स्कूलो को त्वरित कार्यवाही कर बन्द किया जाए।परन्तु शिक्षा विभाग द्वारा केवल खानापूर्ति के नाम पर नोटिस भेजकर अपनी जिम्मेदारी से भगाते नजर आते है।देखने वाली बात ये है कि ऐसे गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर शिक्षा विभाग द्वारा ठोस कार्यवाही कब की जाती है।इसी क्रम में नोएडा के सैक्टर 41 अगाहपुर में बिना मान्यता के संचालित द ब्राइट फ्यूचर एकेडमी ,राइजिंग स्टार एकैडमी, शिवानी पब्लिक स्कूल, ,महारानी पब्लिक स्कूल ,विद्या सागर पब्लिक स्कूल मैं कई सालों से अवैध तरीके से चल रहा शिक्षा का व्यापार चल रहा है।ऐसे ना जाने कितने स्कूल बिना मान्यता के नोएडा में चल रहे हैं।
स्कूलों के प्रबंधक पढ़ाई के नाम पर बच्चों के पेरेंट्स से मनमानी फीस वसूलते हैं।देखा जाता है कि अगर किसी बच्चे की फीस समय से ना पहुंचती तो उसका नाम तक भी काट दिया जाता हैं।स्कूलों में शिक्षा के माध्यम से बच्चे अपने भविष्य और सपने की शुरुआत करते हैं जबकि बिना मान्यता प्राप्त संचालित स्कूलों के प्रबंधकों ने शिक्षा के लिए एक व्यापार बना रखा है।अब देखना है कि आखिर ऐसे बिना मान्यता के संचालित स्कूल पर विभाग कब कार्यवाही होगी।
Facebook Comments