सुशांत सिंह राजपूत मामले में कांग्रेस से सवाल क्यों नहीं पूछते तेजस्वी: राजीव रंजन
Date posted: 12 August 2020
पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा “ झूठ और दुष्प्रचार के सहारे दिनभर ट्विटर पर ‘क्रांति’ करने वाले राजद के युवराज के मुंह से सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण पर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ दो बोल तक नहीं फूट रहे हैं. कभी वह बिहार पुलिस पर ऊँगली उठाते हैं तो कभी सीबीआई की स्वतंत्र जांच पर सवाल खड़े करने लगते हैं.
लेकिन जिस महाराष्ट्र सरकार और मुम्बई पुलिस के रवैए को देखकर जनता तक समझ चुकी है कि दाल में जरुर कुछ काला है, उसके खिलाफ बोलने में इन्हें सांप सूंघ जाता है. वह बताएं कि आखिर उनकी ऐसी कौन सी मजबूरी है जो वह इस मामले में सही जांच के लिए कांग्रेस पर दबाव क्यों नहीं बना पा रहे हैं?”
श्री रंजन ने कहा “ बिहार का बच्चा-बच्चा जानता है कि बिहार में कांग्रेस का वजूद पूरी तरह राजद पर टिका हुआ है. यहां कांग्रेस में वही होता है जो राजद चाहता है. लोग यहां तक कहते हैं कि कांग्रेस में कौन किस पद पर रहेगा या किसे टिकट मिलेगा, इसका निर्णय भी राजद की मंजूरी से होता है. इसके बावजूद सुशांत प्रकरण में सही जांच के लिए कांग्रेस पर दबाव नहीं डाल पाना तेजस्वी की कमज़ोरी को भी दिखाता है.”
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा “ सुशांत मामले में कांग्रेस-राजद द्वारा खेले जा रहे दोहरे खेल से यह स्पष्ट है कि इन्हें बिहार और बिहारियों की मनोभावना से कोई मतलब नहीं है. इनके सहयोगी पीड़ित परिवार के बारे में अनाप-शनाप बोलते रहे, लेकिन एक बिहारी होने के नाते इनका खून नहीं खौलता. साफ़ है कि इन्हें बिहारवासियों का वोट तो चाहिए लेकिन उनके लिए कुछ करना इन्हें नागवार गुजरता है. तेजस्वी यह जान लें कि जनता सब देख और समझ रही है और जल्द ही उन्हें और कांग्रेस को सबक सिखाएगी.”
Facebook Comments