जनहित के मुद्दों पर चर्चा के लिए मिलेगा पर्याप्त अवसर: लोकसभा अध्यक्ष बिरला

नई दिल्ली:  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद के मानसून सत्र से एक दिन पूर्व रविवार को संसदीय ज्ञानपीठ में सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि सत्र के दौरान सदस्यों, अधिकारियों और मीडिया की सुरक्षा के लिए कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार व्यापक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने सांसदों को जनहित के मुद्दों पर चर्चा के लिए पर्याप्त अवसर दिए जाने का आश्वासन दिया।

ओम बिरला ने सदन के सुचारु संचालन में सहयोग देने की अपील की। पिछले पांच सत्रों के दौरान सहयोग के लिए सांसदों की सराहना करते हुए, बिरला ने उनसे मानसून सत्र के दौरान भी सहयोग जारी रखने की अपील की। राजनीतिक दलों के नेताओं ने अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि वे सदन के सुचारु संचालन में पूरा सहयोग देंगे।

Facebook Comments