धारा 370 हटने से कश्मीर में आतंकियों की टूटी कमर: राजीव रंजन
Date posted: 3 August 2020
पटना: कश्मीर से धारा 370 हटने से आतंक की घटनाओं में आयी कमी के बारे में बताते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा “ जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने वाले ऐतिहासिक फैसले को 5 अगस्त को एक वर्ष हो जाएगा. इस एक वर्ष में कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने का असर दिखने लगा है. कश्मीर में सुरक्षा हालात पहले से बेहतर हुए हैं.5 अगस्त, 2019 के बाद से घाटी में हिंसा में कमी आई है, वहीं कश्मीर के युवाओं का आतंकी संगठनों से मोहभंग होने लगा है. पिछले एक साल में आतंकी संगठनों में कश्मीरी युवाओं की भर्ती में 40 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, वहीं कानून व्यवस्था से जुड़ी घटनाओं में 73 प्रतिशत की कमी आयी है. इससे साफ़ है कि केंद्र सरकार के सिर्फ एक फैसले ने आतंकियों की कमर तोड़ कर रख दी है.”
इस अवधि में आतंकियों के खिलाफ हुई कारवाई के बारे में बताते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा “ धारा 370 हटाने के बाद, एक साल की इस अवधि में 2019 में 126 आतंकी मारे गए, जबकि इस साल इसी अवधि में 136 आतंकियों का खात्मा हुआ. मारे गए आतंकियों में सबसे अधिक 50 से ज्यादा आतंकी हिज्बुल मुजाहिद्दीन के थे. लश्कर और जैश-ए-मोहम्मद से करीब 20-20 आतंकी मारे गए. वहीं ISJK और अंसार गजवात-उल-हिंद के 14 आतंकी मारे जा चुके हैं. मारे गए आतंकियों में 110 स्थानीय आतंकी थे और बाकी पाकिस्तान से थे”.
श्री रंजन ने कहा “ आतंकी घटनाओं में हो रही यह कमी कश्मीर और कश्मीरियत दोनों के लिए एक शुभ संकेत है. इससे साबित होता है कि कश्मीर की बहुसंख्यक अवाम आतंकियों के साथ कभी थी नहीं. धारा 370 के हटने से जहां कश्मीर को अपनी जागीर समझने वाले मुट्ठी भर लोगों का मनोबल गिरा है, वहीं आम जनता के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हुई है.”
Facebook Comments