महिला कार्यकर्ताओं ने मनाया जनवादी महिला समिति का 40 वा स्थापना दिवस
Date posted: 12 March 2021
नोएडा: अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का 40 वां स्थापना दिवस महिला कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार 12 मार्च 2021 को सेक्टर- 8, नोएडा कार्यालय पर मनाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जनवादी महिला समिति दिल्ली एनसीआर कमेटी की कोषाध्यक्ष पापिया मजूमदार ने कहा कि हमारा संगठन लगातार महिलाओं के हक अधिकारों के लिए आवाज आवाज उठाता रहा है और हमने अपने संघर्षों के माध्यम से लड़कर सरकार से अनेकों कानून बनवाए हैं और आज भी ज्वलंत मुद्दों पर हमारा संघर्ष जारी है।
बैठक को संबोधित करते हुए महिला समिति की जिला नेता लता सिंह ने महिला समिति के कार्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिले में लगातार महिलाओं की स्थिति अत्यंत खराब है आए दिन अमानवीय शोषण और अनैतिक आचरण, कार्यस्थल पर यौन शोषण की घटनाएं होती रहती हैं. बाल गृह, क्रेज, महिला हॉस्टल आदि मुद्दों पर हम लगातार आवाज उठा रहे हैं और महिला उत्पीड़न की समस्याओं को हल कराने के लिए हम कानूनी सलाह केंद्र भी चला रहे हैं।* सरकारी जिला अस्पताल में फैली अवस्थाओं, भ्रष्टाचार व लापरवाही के खिलाफ हम लगातार आवाज उठा रहे हैं *बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता, असमानता, छुआछूत, तथा शहरी रोजगार गारंटी कानून और 33% महिला आरक्षण के हक के लिए हम लगातार आवाज उठा रहे हैं. झुग्गी बस्ती के मुद्दों पर एवं नशाखोरी के अड्डों को बंद कराने पर लगातार संघर्ष हमारा जारी है *घरेलू कामगारों, आंगनवाड़ी, सेविका, सहायिका, आशा कर्मी, मिड डे मील, शिक्षामित्र अन्य स्कीम वर्कर्स को कर्मचारी का दर्जा देकर न्यूनतम वेतन सामाजिक सुरक्षा देने के लिए हम लगातार आवाज उठा रहे हैं. विधवा, विकलांग, वृद्धा पेंशन के लिए भी हम लगातार हस्तक्षेप करते हैं. महिलाओं के साथ भेदभाव में अत्याचार, छेड़छाड़, यौन शोषण, भ्रूण हत्या, दहेज घरेलू हिंसा के खिलाफ हमने लगातार आवाज उठाई है और उठा रहे हैं. झुग्गी बस्ती, मजदूर कॉलोनियों एवं गांवों में नागरिक सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, शिक्षा, साफ सफाई नाली, खरंजे, शौचालय की कमी के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहे हैं . महिलाओं के साथ भेदभाव अत्याचार छेड़छाड़ मजबूत करने में धांधली हमारा संघर्ष जारी है।
बैठक को संबोधित करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने जनवादी महिला समिति के 40 वें स्थापना दिवस की सीटू जिला कमेटी गौतम बुध नगर की ओर से बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि महिलाओं के हक अधिकारिक लड़ाई में हमारा संगठन हमेशा साथ है और साथ रहेगा।
बैठक की अध्यक्षता समिति की जिलाध्यक्ष चन्दा बेगम ने किया। बैठक में समिति की नेता मंजू राय, संगीता, पिंकी, सीमा, रुखसार सीटू नेता मदन प्रसाद, भरत डेंजर आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।
Facebook Comments