यौन उत्पीड़न और बलात्कार जैसी घटनाओं के कारण महिलाएं असुरक्षित
Date posted: 18 October 2021
नोएडा: महिला सुरक्षा को लेकर महिला उन्नति संस्था (भारत) द्वारा चलाये जा रहे महिला सुरक्षा-हमारी जिम्मेदारी ‘एक सर्वेक्षण अभियान’ के तहत आज ग्रेटर नोएडा वेस्ट अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान (सर्वेक्षण) अभियान चलाया जहां महिलाओं ने महिला सुरक्षा को लेकर निसंकोच अपने विचार स्पष्ट किये और हस्ताक्षर किए।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने कहा कि महिलाओं के साथ हो रही छेड़छाड़-यौन उत्पीड़न और बलात्कार जैसी घटनाओं के कारण महिलाएं घर से बाहर निकलने में खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है जो एक तरफ आम लोगों की चिंता का सबब बना हुआ है वहीं दूसरी तरफ शासन प्रशासन के लिए भी एक बड़ी चुनौती का विषय बना हुआ है । वहीं अभियान के प्रभारी महासचिव अनिल भाटी ने बताया कि महिला सुरक्षा को लेकर शासन प्रशासन बेहद गम्भीर एवं क्रियाशील है मगर जब तक जनभागीदारी नहीं होगी तब तक इसमें सफलता मिलना मुश्किल है इसके लिए आम नागरिकों को भी आगे आने की आवश्यकता है।
जनभागीदारी को लेकर ही संस्था द्वारा ‘महिला सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी’ के रूप में वृहद स्तर पर एक सर्वेक्षण अभियान शुरू किया गया है जिसमें जनपद स्तर पर महिला सुरक्षा की स्थिति – असुरक्षा के कारण-पुलिस कार्यप्रणाली और सुरक्षा को लेकर सुझाव आदि विषय पर महिलाओं के विचार लिए जा रहे हैं जिन्हें जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को सौंपा जाएगा जिससे महिला सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जा सकें । अभियान में महिलाओं ने मुखर रूप से अपने विचार रखे। सर्वेक्षण में विजय तंवर, डा ओमवीर बघेल, रश्मि पांडेय, अदिति, प्रियंका शाही, सिम्मी, ऐश्वर्या, अनामिका और प्रियंका आदि लोगों ने हिस्सा लिया।
Facebook Comments