पंचायतों में लेखा व्यवस्था को मजबूत करने का काम करें: किंजल सिंह
Date posted: 5 November 2020

लखनऊ: सचिव, पंचायती राज, मंत्रालय भारत सरकार सुनील कुमार द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से किया जाये इसका विशेष ध्यान रखा जाये तथा भारत सरकार के महत्वपूर्ण प्राथमिकता की ‘स्वामित्व योजना’ के अन्तर्गत सभी आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाये।
यह जानकारी निदेशक, पंचायतीराज, किंजल सिंह ने दी। उन्होने बताया कि सचिव पंचायतीराज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विभागीय प्रमुख गतिविधियों राष्ट्रीय ग्राम स्वराज एव वित्त आयोग अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों सम्बधी कार्य सही ढंग से कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उन्होने बताया कि सचिव पंचायतीराज भारत सरकार द्वारा आॅडिट आनलइन किये जाने की व्यवस्था की जाये इसको ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम की कार्ययोजना बनाकर प्रतिनिधि और कर्मियों की क्षमता का विकास किया जाए जनप्रतिनिधियों को शिक्षित किया जाए सामुदायिक सेवा केंद्र की पंचायत भवन में स्थापना कर ग्राम वासियों को बेहतर सुविधा दी जाए इसके लिए मॉडल सर्विस अनुबंध तैयार कर सीएससी के सक्रिय संचालन का रोड मैप तैयार किया जाए, सीएससी को दी जाने वाली सुविधाएं एवं सीएससी के लाभ में पंचायतों के अंश पर भी विचार किया जाए। पंचायतों में वित्तीय लेखा-जोखा व्यवस्थित करने के लिए संचालित ऑनलाइन ऑडिट एप्लिकेशन पर सहकारी समिति एवं पंचायत विंग के अधिकारी एप्लीकेशन परिवर्तनकारी एप्लीकेशन के रूप में संचालित कर पंचायतों में लेखा व्यवस्था को मजबूत करने का काम किया जाये इसके साथ हमारी कोशिश होनी चाहिए कि हम शत प्रतिशत ग्राम पंचायतों में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यमों से पंचायतों के खातों का ऑडिट किया जायेें।
निदेशक, पंचायतीराज, श्रीमती किंजल सिंह ने बताया कि सचिव, पंचायतीराज भारत सरकार द्वारा निर्देश दिये गये कि पंचायतों में संचालित विभिन्न योजनाओं पर विशेष बल दिया जाये तथा प्रत्येक गतिविधि के लिए मानकों की स्पष्ट रूपरेखा प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाए जिससे आम जनमानस को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले सके एवं पंचायतों में कराए जा रहे विभिन्न कार्यो की गुणवत्ता की जाॅच थर्ड पार्टी एवं विषय विशेषज्ञों से सहयोग लेकर कराये जाने के निर्देश दिए गये हैं।
Facebook Comments