श्रम समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर श्रमिकों ने दिया धरना

नोएडा:  श्रम कानूनों को लागू कराने की मांग करने पर नौकरी से निकाले गए श्रमिकों ने बुधवार 18 नवंबर 2020 को हिंदुस्तान अधेसिवस लिमिटेड प्लॉट नंबर- 29, माइल स्टोन जी. टी. रोड निकट ग्राम अच्छेजा गौतम बुध नगर स्थित कंपनी पर सीटू के बैनर तले सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, जिला सचिव विनोद कुमार के नेतृत्व में धरना दिया।

धरने को संबोधित करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा शर्मा ने कहा कि केंद्र प्रदेश सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के कारण श्रमिकों पर आए दिन शोषण बढ़ता जा रहा है मालिकान बेखौफ होकर श्रम कानूनों की धज्जियां उड़ा रहे हैं और स्थाई कर्मचारियों को किसी ना किसी बहाने से नौकरी से निकाला जा रहा है श्रम विभाग व जिला प्रशासन श्रमिकों के मुद्दों पर पूरी तरह से उदासीन है तथा केंद्र सरकार श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी बदलाव कर मालिकों के हाथ और मजबूत कर रही है इन्हीं सब मुद्दों को लेकर ट्रेड यूनियनों ने 26 नवंबर 2020 को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है उन्होंने श्रमिकों से अपील किया कि 26 नवंबर को होने वाली हड़ताल की जोरदार तैयारी करें और हड़ताल के दिन सड़कों पर उतर कर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन कर सरकार को अपनी ताकत का एहसास कराएं।
साथ ही उन्होंने हिंदुस्तान अधेसिव्स के प्रबंधकों को चेतावनी देते हुए कहा कि श्रमिकों द्वारा दिए गए मांग पत्र पर सम्मानजनक समझौता कर गैरकानूनी तरीके से निकाले गए सभी स्थाई कर्मचारियों को क्षतिपूर्ति सहित कार्य पर बहाल करें यदि श्रमिकों की मांगों/ समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो कंपनी के गेट पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
सीटू जिला सचिव विनोद कुमार ने केंद्र व प्रदेश सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि मोदी सरकार 4 नए श्रम कोड, श्रम सुधार के नाम पर मजदूरों को गुलामी की और धकेलने का प्रयास है जिसे मजदूर वर्ग कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और 26 नवंबर को जबरदस्त तरीके से हड़ताल की जाएगी।
धरना प्रबंधकों द्वारा जल्द समस्याओं का समाधान करने के आश्वासन दिए जाने के बाद समाप्त हुआ।
धरने पर श्रमिक नेता नरेंद्र कुमार, काशीनाथ, मिथिलेश पांडे, प्रदीप कुमार, मनोज पाल, सुरेंद्र कुमार, संतोष सिंह सहित दर्जनों श्रमिकों ने हिस्सा लिया।

Facebook Comments