सपा सरकार बनाने का संकल्प लेकर जाएं कार्यकर्ता: सिद्धार्थ सिंह
Date posted: 27 September 2021

नोएडा: समाजवादी पार्टी नोएडा ग्रामीण द्वारा सेक्टर 35 स्थित मोरना बारातघर में जनसंपर्क चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव ने की एवं संचालन विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर ने किया।
कार्यक्रम में बोलते हुए यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव जीतने के लिए जरूरी है कि बूथों पर अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ा जाए। भाजपा सरकार में किसान आंदोलनरत है और सरकार गूंगी बहरी बनी हुई है। युवा बेरोजगार है और उद्योग धंधे चौपट हो गए है। आज यहां से संकल्प लेकर जाएं कि जब तक अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा सरकार नहीं बन जाती तब तक चैन से नहीं बैठना है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने कहा कि यूथ को बूथ से जोड़ने का काम किया जा रहा है। 2022 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा सरकार बनने जा रही है। सपा सरकार बनाने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
इस अवसर पर जिला महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि योगी सरकार में किसान, नौजवान , मजदूर सभी परेशान हैं। युवा बेरोजगार घूम रहे है और आकार के खिलाफ बोलने वालों पर जबरन झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं। सरकार हर मोर्चे पर असफल साबित हो गई है । उत्तरप्रदेश की जनता ने भाजपा सरकार को उखाड़ने और सपा सरकार बनाने का मन बना लिया है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव, महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे, पूर्व अध्यक्ष सूबे यादव, सत्ते नेता जी, भरत यादव, भीष्म यादव, देवेंद्र अवाना, चौधरी जय करन, फूल सिंह यादव, बबलू चौहान, अर्जुन प्रजापति, मोहम्मद तस्लीम, राहुल अवाना, प्रेमपाल यादव, टीटू यादव,हाजी अली शेर , सविता गुलाटी, बिल्लू अवाना, मनोज गोयल, वीरपाल अवाना, लखन यादव, रामबीर यादव, कालू यादव, मनोज प्रजापति, रवि यादव, कुलदीप यादव, नादिर शाह, नवीन यादव, अमित गौतम, विपिन चौहान, गौरव सिंघल, हीरा चौधरी, जसराम चौधरी, प्रिंस यादव, अंकित यादव, मोहित यादव, लोकेश यादव, हीरालाल यादव, कर्मवीर चौधरी, यामीन खान, तनवीर अहमद ,सतवीर गौतम, प्यारेलाल यादव , किरनपाल भूड़ा, विपिन चौहान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Facebook Comments