श्रमजीवी विकास संगठन द्वारा नोएडा की बस्तियों में मनाया गया विश्व बाल दिवस
Date posted: 22 November 2021
नोएडा: श्रमजीवी विकास संगठन द्वारा नोएडा के सेक्टर 82 , 101 , 79 एवं 78 के बस्तियों में विश्व बाल दिवस मनाया गया।इस अवसर पर संगठन द्वारा बच्चों के बीच खेल से मेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं बाल अधिकार पर समुदाय एवं बच्चो को जागरूक भी किया गया।
अंतरराष्ट्रीय संस्था प्ले फॉर पीस के मान्यता प्राप्त प्रशिक्षक विजय कुमार द्वारा बच्चों के बीच खेल खेलाते हुए सहभागी एवं समावेशी सोच को बढ़ावा दिया गया।बच्चों से बात करते हुए उन्होंने कहाँ की खेल एक मनोरंजन का साधन ही नहीं बल्कि ज्ञान को बढ़ाने का भी माध्यम है।इस अवसर पर संगठन के कार्यकर्ता संतोष कुमार बताये की बस्ती में रहने वाले ज्यादातर बच्चे आज भी शिक्षा से वंचित है।देश में शिक्षा के अधिकार कानून होने के बावजूद भी उन्हें शिक्षा नहीं मिल पा रहा है इसीलिए श्रमजीवी विकास संगठन समुदाय के सहयोग से अपना पाठशाला हर बस्ती में खोलने का प्रयास कर रहा है ताकि बच्चों को इस पाठशाला के जरिये शिक्षा से जोड़ा जा सके एवं बाल अधिकारों को सुनिश्चित कराया जा सके |
इस अवसर पर उन्होंने सरकार एवं स्थानीय प्रशासन से अनुरोध किया की सभी बच्चो को शिक्षा सुनिश्चित कराये एवं स्कूल से जोड़े।साथ ही नमो नारायण एवं गोपाल ने समुदाय को जागरूक करते हुए कहे की शिक्षा ही एक मात्र माध्यम है, जिसके जरिये जिंदगी में आगे बढ़ा जा सकता है, इसीलिए हमे आज विश्व बाल दिवस पर सभी को संकल्प लेना चाइये की अपने बच्चों को शिक्षा से जोड़ते हुए उनके अधिकारों को सुनिश्चित करेंगे।इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्त्ता विक्रम सेठी , रंजीत ,मारुती एवं अपना पाठशाला के शिक्षिका अनू वर्मा उपस्थित थी।कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के बाद किया गया।इस कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन हेमंत सिंह नेगी ने किया।
Facebook Comments