योगी आदित्यनाथ सरकार ने थारू गांवों में स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित की
Date posted: 11 November 2021

लखनऊ: योगी आदित्यनाथ सरकार अब भारत-नेपाल सीमा के पास थारू गांवों में उप-स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष ध्यान दे रही है। इन गांवों में ‘ऑपरेशन ममता’ ने स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित थारू महिलाओं की जिंदगी बदल दी है।
सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, थारू बहुल गांवों में छह उप-स्वास्थ्य केंद्रों के परिवर्तन के बाद, तराई क्षेत्र के चंदन चौकी, गौरीफंता, नजोटा, छेदिया पश्चिम, बनकाटी और धुस्किया ने प्रसव और अन्य सुविधाओं के लिए सुनिश्चित किया है। सभी सुविधाएं अब आसानी से उपलब्ध हैं।
Facebook Comments