योगी और स्वतंत्र देव कल घाटमपुर और बांगरमऊ में जनसभाओं को करेगें सम्बोधित

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कल 27 अक्टूबर को घाटमपुर व बांगरमऊ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी उपेन्द्र पासवान व श्रीकान्त कटियार के पक्ष में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेगें।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जी कल दोपहर 12ः45 बजे कै0 सुखबासी सिंह स्मारक जनता महाविद्यालय, मूसानगर रोड, घाटमपुर, कानपुर ग्रामीण में पहुंचकर पार्टी के प्रत्याशी उपेन्द्र पासवान के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेगें। इसके बाद दोपहर 2ः10 बजे शान्ति मिल मैदान, बांगरमऊ, उन्नाव में पहंुचकर पार्टी प्रत्याशी श्रीकान्त कटियार के पक्ष में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेगें।

Facebook Comments