योगी ने सहायक अभियंताओं को बांटे नियुक्ति पत्र, बोले- यूपी जल्द होगा नम्बर-1
Date posted: 2 November 2021
लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के नवनियुक्त सहायक अभियंताओं को मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी ने नियुक्ति पत्र वितरित किये। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, बहुत जल्द देश में नम्बर एक होगा। मुख्यमंत्री योगी, मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में आवास एवं शहरी नियोजन विभाग में नवनियुक्त सहायक अभियंताओं (सिविल एवं विद्युत/यांत्रिक) को नियुक्ति-पत्र प्रदान कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा वर्ष 2002 से 2017 तक के काल में जितने युवाओं को सरकारी नौकरी नहीं मिली, उतनी अकेले 2017 से 2021 के बीच मिली हैं। एक पर भी उंगली नहीं उठाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार चयन आयोगों को पूरी स्वतंत्रता देती है। सरकार की ओर से किसी तरह का अनावश्यक हस्तक्षेप नहीं होता है।
Facebook Comments